Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने करीब 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। उनकी वापसी इतने धमाकेदार अंदाज से हुई की हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है। पंत भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। इस खिलाड़ी के बिना टीम इंडिया टेस्ट में किसी भी टीम के साथ भिड़ने के बारे में नहीं सोचती। लेकिन भारत के पास पंत के अलावा एक और बल्लेबाज ऐसा है जो उनकी तरह ही बल्लेबाजी करने का दम रखता है। घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी के आंकड़े कई बल्लेबाजों को बोलती तक बंद सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में
Rishabh Pant से बड़ा टेस्ट बल्लेबाज बनेगा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। इसी साल सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही इस बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ा और वो भी ऋषभ पंत जैसे आक्रमक अंदाज में। बांग्लादेश के खिलाफ सरफराज खान को भले ही टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका न मिला हो लेकिन 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी जगह पक्की मानी जा रहा है।
ईरानी कप में जड़ा दोहरा शतक
मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) के मुकाबले में सरफराज खान को टीम इंडिया से रिलीज करने के बाद खेलने के मौका मिला। आते ही इस खिलाड़ी ने बड़ा धमाका कर दिया। मुंबई की तरफ से खेलते हुए सरफराज खान ने शेष भारत के खिलाफ 222 रनों की नाबाद पारी खेली। इस टूर्नामेंट के इतिहास की ये सबसे यादगार पारियों में से एक थी। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में आने वाले समय की अपनी बादशाहत के संकेत दे दिए हैं।
सरफराज खान का करियर
भले ही सरफराज खान को भारत की तरफ से अभी ज्यादा मौके ना मिले हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्ले से 50 मुकाबलों में 4183 रन निकले हैं। जिसमें 14 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। इससे भी सबसे खास बात ये है कि उन्होंने ये रन 66.39 की औसत से बनाए हैं। ये आंकड़ें स्पष्ट करते हैं सरफराज खान टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का भविष्य हैं।
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, अब हुई गलती तो हमेशा के लिए करियर बर्बाद
यह भी पढ़ेंः Border Gavaskar Trophy से पहले रोहित शर्मा को सुलझानी होगी ये गुत्थी, जल्द नहीं लिया फैसला तो पड़ जाएंगे लेने के देने