जिसने थमाई डेब्यू कैप, उसी की सरफराज खान को लगी पनौती, फिर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर रच दिया इतिहास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sarfaraz-khan-got-run-out-like-anil-kumble-in-his-debut-test-match

26 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने राजकोट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें डेब्यू कैप सौंपी गई। इस मैच में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इंग्लिश के गेंदबाजों के खिलाफ उनका बल्ला जमकर गरजा। मुकाबले में वह अच्छी लय में नजर आए। लेकिन इसी बीच सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डेब्यू कैप देने वाले खिलाड़ी की ही पनौती लग गई।

Sarfaraz Khan को लगी डेब्यू देने वाले खिलाड़ी की पनौती!

Sarfaraz Khan

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की। मैच शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन रवींद्र जडेजा की एक गलत कॉल के चलते वह अपना विकेट गंवा बैठे।

दरअसल, हुआ ये कि जड्डू ने सरफराज खान को सिंगल लेने के लिए बोला, लेकिन बाद में उन्होंने अपना यह फैसला बदल लिया और क्रीज़ से नहीं हटें। दूसरी ओर, सरफराज खान अपनी स्ट्राइक छोड़ चुके थे। इस बात का फायदा तेज गेंदबाज मार्क वुड ने उठाया और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर सटीक थ्रो मारा, जिसके बाद स्टंप्स बिखर गई। इसी के साथ उनका डेब्यू कैप देने वाले अनिल कुंबले के साथ कनेक्शन बन गया। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

रवींद्र जडेजा की गलत कॉल के चलते Sarfaraz Khan हुए आउट 

Sarfaraz Khan

अनिल कुंबले ने 9 अगस्त 1990 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उस दौरान वह भी अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हो गए थे। हालांकि, इस बीच अलग यह रहा कि अनिल कुंबले महज दो रन ही बना सके थे, जबकि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 66 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। उनकी इस पारी के बूते भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंचने में कामयाब रही। बता दें कि मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Anil Kumble indian cricket team Ind vs Eng Sarfaraz Khan