New Update
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पिछले कई वर्षों से लगातार घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने तीन सालों तक अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाया. आखिरी में उनको बेहतरीन प्रदर्शन और मेहनत का फल मिल गया, जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में खेलने का मौका मिला.
उन्होंने भी भारत के लिए कमाल का खेल दिखाया. हालांकि अब सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने पूरी दुनिया को अपने सफल होने की बड़ी वजह साझा की. चंद मैच खेलकर ही उन्होंने एक महान खिलाड़ी बनने का गुरुमंत्र भी साझा किया है.
Sarfaraz Khan ने दिया महान खिलाड़ी बनने का गुरुमंत्र
- भारतीय टीम तक का सफर तय करने के लिए सरफराज़ को खूब पापड़ बेलने पड़े. उन्होंने काफी मेहनत की और निरंतर रन बनाते रहे.
- मिडिल क्लास परिवार से आने वाले सरफराज को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि अब उन्होंने अपनी सफलता का असली कारण बताया है.
- उन्होंन अपनी बातचीत में कहा, "एक समय था जब मैं नीचे बैठता था और आज मैं मुख्य मंच पर हूं, मेरा एक विश्वास है कि यदि आप वास्तव में एक महान क्रिकेटर या एक सफल क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आपको जितना संभव हो सके क्रिकेट मैदान पर रहना चाहिए."
- भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलने का सपना देख रहे खिलाड़ियों के लिए सरफराज़ की बात एक प्रेरणा हो सकती है.
आईपीएल 2024 में हुए नज़रअंदाज़
- इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने डेब्यू मुकाबले में सरफराज़ ने पहली पारी में ही 62 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 68 रन बनाए.
- वहीं दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से 14 और 0 रन निकले, जबकि तीसरे मुकाबले में वापसी करते हुए उन्होंने 56 रन बनाए. खास बात ये रही कि सरफराज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में आक्रमक बल्लेबाज़ी की थी.
- लेकिन इसके बावजूद किसी भी टीम ने आईपीएल 2024 में अपने साथ नहीं जोड़ा. जबकि वे अपनी बात-चीत में साफ कर चुके थे कि वे आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं.
अब तक ऐसा रहा है करियर
- भारत के लिए 3 टेस्ट मैच में सरफराज़ ने 50 की औसत के साथ 200 रनों को अपने नाम किया, जबकि 48 प्रथम श्रेणी मैच में 68.53 की औसत के साथ 4112 रन बनाए.
- वहीं लिस्ट A के 37 मैच में इस खिलाड़ी ने 34.94 की औसत के साथ 4112 रनों को अपने नाम किया. इसके अलावा 96 टी-20 घरेलू मैच में उनके बल्ले से 22.41 की औसत के साथ 1188 रन निकले.