इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम के लिए अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। पहले मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करने के बाद भारत के दो धुरंधर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसके बाद सीरीज (IND vs ENG) के लिए एक नई टीम का ऐलान किया गया, जिसमें घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले खिलाड़ी को पहली बार टीम में जगह दी गई। ऐसे में इस खिलाड़ी के पिता काफी भावुक नजर आए और उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई को धन्यवाद कहा।
IND vs ENG: बेटे को टीम में मिली जगह तो पिता हुए भावुक
दरअसल, भारत के दमदार बल्लेबाज सरफराज खान को अचानक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह दे दी गई है। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से उनको टीम में शामिल किया गया है। वहीं, सरफराज खान के पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुने के बाद उनके पिता काफी भावुक नजर आए और उन्होंने बीसीसीआई, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और नेशनल क्रिकेट एकेडमी को धन्यवाद कहा। पिता नौशाद खान ने कहा,
"आप सभी को पता है कि आज सरफराज का टेस्ट टीम में नाम आया है। मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, खासकर एमसीए का, जहां से सरफराज पला-बढ़ा। साथ ही एनसीए का जहां उसे एक्सपीरियंस मिला, बीसीसीआई और सेलेक्टर्स का जिन्होंने उसपर भरोसा किया। सभी चाहने वालों का धन्यवाद, जिन्होंने उसके लिए दुआएं कीं। उम्मीद करते हैं कि सरफराज देश के लिए अच्छा खेले और जब भी टीम जीते उसमें उसका कंट्रीब्यूशन भी हो।"
Sarfaraz Khan's father thanking the BCCI for trusting him.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2024
- What a lovely day for Sarfaraz and his family. pic.twitter.com/axYRTcaEEU
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
शानदार रहा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
पिछले काफी समय से सरफराज खान को टीम में शामिल करने की मांग हो रही है. क्रिकेट के दिग्गजों समेत फैंस भी उन्हें टीम में देखना चाहते थे। सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में उनका बल्ला अक्सर आग उगलता नजर आया है। सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी के 45 मुकाबले खेले हैं। इनकी 66 पारियों में वह 69.85 की औसत से 3912 रन बनाने में कामयाब हुए। इस दौरान उनके बल्ले से दोहरे और तिहरे शतक भी देखने को मिले हैं। बता दें कि सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतक और 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
IND vs ENG: दूसरे मैच में हो सकते हैं भारत की मजबूत दीवार साबित
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs ENG) के बल्लेबाज दूसरे पारी बुरी तरह से फ्लॉप हुए, जिसके चलते उसे मुकाबला गंवाना पड़ा। रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज भी रन नहीं बना सकें। ऐसे में सरफराज खान की टीम में एंट्री भारत के लिए एक अच्छी खबर साबित हो सकती है।
वह अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है या नहीं? और अगर रोहित शर्मा सरफराज खान को अंतिम एकादश में शामिल कर लेते हैं तो वह टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे या नहीं?
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां