Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड की टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में आमने-सामने हैं. इस मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan)ने अपनी प्रतिभा दिखाई है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने इसकी मिसाल पेश करते हुए अपने डेब्यू मैच में तूफानी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा. सरफराज ने 48 गेंदों में अर्धशतक जड़कर खुद को सुर्खियों में ला दिया. अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने अपने जश्न को लेकर खास तौर पर सुर्खियां बटोरीं. आइए आपको बताते हैं कैसा रहा उनका सेलिब्रेशन.
Sarfaraz Khan ने तूफानी अर्धशतक लगाया
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर सनसनी मचा दी. सरफराज काफी समय से टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार कर रहे थे. अपनी अर्धशतकीय पारी में सरफराज ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाने के बाद मुंबई का 25 वर्षीय खिलाड़ी थोड़ा भावुक नजर आया। साथ ही सरफराज और उनके परिवार की आंखों में भी खुशी के आंसू दिखे. सर वाकी को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है
यहा वीडियो को देखें
𝙎𝙖𝙧𝙛𝙖𝙧𝙖𝙯 - Apna time a̶y̶e̶g̶a̶ aa gaya! 🗣️
— JioCinema (@JioCinema) February 15, 2024
He brings up a 48-balls half century on Test debut 💪🔥#INDvENG #BazBowled #JioCinemaSports #TeamIndia #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/kyJYhVkGFv
रोहित शर्मा ने भी ताली बजाई और धन्यवाद दिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सरफराज खान (Sarfaraz Khan)ने अर्धशतक लगाया, उनके जश्न ने महफ़िल लूट ली .स्टेडियम में बैठे उनके पिता नोशाद खान और उनकी पत्नी खुशी से उछल पड़ी. उनके पिता फ्लाइइंग किस करते दिखाई दिए. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि पवेलियन में बैठे सभी भारतीय खिलाड़ी भी उनकी फिफ्टी से खुश दिखाई दिए . खुस कप्तान कप्तान रोहित शर्मा भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. अर्धशतक लगाने के बाद रोहित सरफराज के लिए तलीय बजाकर प्रोत्साहन दे रहे है . सरफराज के शतक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Sarfaraz Khan रन आउट हुए
आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक सरफराज खान रन आउट हो गए हैं. उन्होंने रन आउट होने तक 62 रनों की तूफानी पारी खेली. खास बात ये है कि ये 62 रन बनाने के लिए सिर्फ 66 गेंदें खेलीं और इस दौरान उनके बल्ले से 9 चोक और 1 छक्का लगा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93 रन का रहा. इन आंकड़ों से खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. टीम इंडिया के स्कोर की बात करें तो दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत का स्कोर 5 विकेट पर 315 रन है. फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव मौजूद हैं.