Sarfaraz Khan Family
Sarfaraz Khan Family

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. हालांकि, उनका परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाले हैं. फरवरी 2024 में, उन्होंने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. सरफराज के पिता और कोच नौशाद खान भी एक क्रिकेटर थे, जो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं. उनकी मां तबस्सुम खान एक गृहणी हैं. सरफराज खान के दो भाई हैं- मुशीर खान और मोईन खान. उनके दोनों भी बेहतरीन क्रिकेटर हैं. अगस्त 2023 में, सरफराज खान ने कश्मीर की रहनी वाली रोमाना जहूर से शादी की.

सरफराज खान का परिवार नाम
पिता नौशाद खान 
मां तबस्सुम खान
भाई मुशीर खान और मोईन खान
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी रोमाना जहूर

सरफराज खान के पिता (Sarfaraz Khan’s Father)

Sarfaraz Khan Family
Sarfaraz Khan Family

सरफराज खान के पिता का नाम नौशाद खान है, जो एक पूर्व क्रिकेटर हैं और मुंबई रणजी टीम के लिए खेल चुके हैं. नौशाद खान अभी मुंबई के आजाद मैदान में क्रिकेट की ट्रेनिंग देते हैं. दरअसल, सरफराज खान के पिता नौशाद खान का सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलना था, लेकिन वह अपना सपना पूरा नहीं कर सकें. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने की ठानी. उन्होंने ही सरफराज खान और उनके भाई मुशीर और मोईन को क्रिकेट के गुर सिखाए हैं. लंबे समय के इंतजार के बाद, सरफराज खान के भारत के लिए टेस्ट पदार्पण पर उनके पिता नौशाद काफी इमोशनल दिखाई दिए.

सरफराज खान की मां (Sarfaraz Khan’s Mother)

सरफराज खान की मां का नाम तबस्सुम खान है, जो एक गृहणी हैं. इसके अलावा, उनकी मां के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

सरफराज खान के भाई (Sarfaraz Khan’s Brother)

Sarfaraz Khan's Brother Musheer Khan
Sarfaraz Khan’s Brother Musheer Khan

सरफराज खान के दो भाई हैं, जिसका नाम मुशीर खान और मोईन खान है. सरफराज की तरह उनके दोनों भाई भी बेहतरीन क्रिकेटर हैं. 21 वर्षीय मुशीर खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. वह मुंबई के अंडर-16 टीम के कप्तान रह चुके हैं.

सरफराज खान की पत्नी (Sarfaraz Khan’s Wife)

Sarfaraz Khan's Wife Romana Zahoor
Sarfaraz Khan’s Wife Romana Zahoor

मुंबई के स्टार क्रिकेटर सरफराज खान ने रोमाना जहूर नाम की एक कश्मीरी लड़की से निकाह किया है. उनकी शादी 6 अगस्त 2023 को शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज और रोमाना की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी. दोनों को पहली ही नजर में प्यार हो गया और कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली. बता दें कि, रोमाना जहूर ने दिल्ली से MSc की पढ़ाई की पूरी की है.

Tagged:

सरफराज खान का परिवार FAQs:

सरफराज खान का जन्म कब और कहां हुआ था?

क्रिकेटर सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. 

सरफराज खान के माता- पिता कौन हैं?

सरफराज खान के पिता नौशाद खान भी एक क्रिकेटर थे, जो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं. उनकी मां तबस्सुम खान एक गृहणी हैं. 

सरफराज खान के कितने भाई हैं?

सरफराज खान के दो भाई हैं, जिसका नाम मुशीर खान और मोईन खान है. सरफराज की तरह उनके दोनों भाई भी बेहतरीन क्रिकेटर हैं. 

सरफराज खान के पत्नी कौन हैं?

सरफराज खान ने रोमाना जहूर नाम की एक कश्मीरी लड़की से निकाह किया है. उनकी शादी 6 अगस्त 2023 को शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई. 

सरफराज खान ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कब किया?

सरफराज खान ने 15 फरवरी 2024 को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया.