सरफराज खान को जल्द सुधारनी होगी अपनी ये गलती, नहीं तो 1 गलत कदम और हमेशा के लिए करियर खत्म

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sarfaraz Khan को जल्द सुधारनी होगी अपनी ये गलती, नहीं तो 1 गलत कदम और हमेशा के लिए करियर खत्म

Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सरीज़ में सरफराज़ खान को मौका दिया गया था. उन्होंने भी अपने डेब्यू मैच की दोनों ही पारियों में अर्धशतक जमाया, लेकिन  अपने दूसरे मुकाबले में वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. हालांकि आखिरी मैच की पहली पारी में उन्हेंने शानदार अर्धशतक जमा कर एक बार फिर सुर्खियां बिखेरी. लेकिन इस सीरीज में युवा बल्लेबाज़ ने एक गलती को बार बार दोहराया है. अगर वे अपनी इस गलती में सुधार नहीं करते हैं तो उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बाहर होना पड़ सकता है.

Sarfaraz Khan कर रहे हैं ये गलती!

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में जब सरफराज़ खान को भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला, तब सरफराज़ ने पहली पारी में शानदार 67 रनों की पारी खेली थी. हालांकि जडेजा के गलत कॉल के कारण उन्हें रन आउट होना पड़ा. लेकिन जब उन्होंने अपने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 56 रन बनाया तो वे एक गलत शॉट मारकर आउट हो गए.

इस सीरीज़ मे देखा गया है कि अर्धशतक पूरा करने के बाद सरफराज़ अपनी बड़ी पारी को तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें 50 रनों के बाद संयम बनाकर गलत शॉट खेलने से परहेज़ करना होगा, नहीं तो उन्हें महंगा पड़ सकता है.

खेलनी होगी बड़ी पारी

publive-image

भारतीय टीम में इन दिनों कड़ी प्रतिस्पर्धा है. ऐसे में सरफराज़ को भारतीय टीम में बने रहने के लिए कम से कम शतकीय पारी खेलना होगा. नहीं तो उनका पत्ता टीम से साफ हो सकता है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अगर वे मिल रहे मौके को बार-बार इस तरह गवाएंगे तो राहुल और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद उनका टीम में चयन होना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में सरफराज को अपने अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील करना होगा.

सीरीज़ में अब तक 3 अर्धशतक

Sarfaraz Khan

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. मौका मिलने वाले खिलाड़ियों में रजत पाटीदार, सरफराज़ खान, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप और देवदत्त पडिक्कल रहे. लेकिन इन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा प्रभावित सरफराज़ ने किया है. उन्होंने खेले गए 3 मैच की पांच पारियों में 3 अर्धशतक जमाया है. पहले मैच में उन्होंने 68 और 62 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में वे फ्लॉप रहे थे. उन्होंने 14 और 0 रन बनाए थे. हालांकि अपने तीसरे मैच में उन्होंने 56 रन बनाकर वापसी कर ली है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: पैरों से गेंदबाजी कराकर सचिन-अक्षय को रुला गया ये बॉलर, देखें इंटरनेट इतिहास की बेस्ट वीडियो

ये भी पढ़ें: ‘एक सरकारी कर्मचारी…’, धर्मशाला टेस्ट के बीच भावुक हुए आर अश्विन, इस शख्स के लिए कह गए ऐसी बात, छू लेगा करोड़ों का दिल

team india Rohit Sharma Ind vs Eng Sarfaraz Khan