सरफराज खान के शुरू हुए बुरे दिन, बांग्लादेश के बाद अब इस खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट की प्लेइंग-XI में भी नहीं मिली जगह
Published - 01 Oct 2024, 08:36 AM

Table of Contents
Sarfaraz Khan: सरफरान खान (Sarfaraz Khan) ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा और अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। जिसके चलते इस विस्फोटक बल्लेबाज को बांग्लेदाश के खिलाफ (IND vs BAN) दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था।
लेकिन सरफराज दोनों ही मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहे। हाल ही में BCCI ने इस खिलाड़ी को घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के रिलीज किया तो अब उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई।
मुंबई ने प्लेइंग 11 से Sarfaraz Khan को किया बाहर
शेष भारत और मौजूदा रणजी चैंपियन मुंबई के बीच लखनऊ में खेले जा रहे ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) में सरफराज खान मुंबई टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है। हालांकि इस मैच के लिए उपलब्ध होने के साथ ही उनका प्लेइंग 11 में होना तय माना जा रहा था लेकिन मुंबई ने उन्हें बाहर करके सभी को चौंका दिया है।
BCCI ने Team India से किया था रिलीज
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में सरफराज खान का चनय किया गया था। लेकिन कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बोर्ड ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया। सरफराज को इसलिए रिलीज किया गया ताकि वह टीम इंडिया की प्लेइंग का हिस्सा ना होने पर ईरानी कप में खुद को साबित कर सकें।
अब इस टूर्नामेंट को भी मिस करना सरफराज खान को भारी पड़ सकता है। बता दें कि उनके साथ बोर्ड ने ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भी टीम से रिलीज किया था। ये दोनों ही खिलाड़ी रेस्ट ऑफ इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं।
यहां देखें दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सरफराज खान, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, एम जुनेद खान।
रेस्ट ऑफ इंडिया रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ेंः केएल राहुल या सरफराज? रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-XI में किसे देंगे मौका, कप्तान ने किया ऐलान
यह भी पढ़ेंः केएल राहुल की तूफानी फिफ्टी ने खत्म किया इन 2 बल्लेबाजों का करियर, टीम इंडिया में हमेशा के लिए वापसी पर लगी रोक