6,6,6,6,6,6..... रणजी खेलने पहुंचे सरफराज खान का कोहराम, खेली 275 रन की पारी, जड़े 30 चौके 7 छक्के

Published - 03 Oct 2025, 04:57 PM | Updated - 03 Oct 2025, 04:59 PM

Sarfaraz Khan

भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा है। उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया तो वही उन्होंने रणजी ट्रॉफी के अहम मुकाबले में उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ मैदान पर ऐसा तूफ़ान मचाया कि दर्शकों के लिए यह मैच लंबे समय तक यादगार बन गया।

सरफराज (Sarfaraz Khan) ने अपने बल्ले से 275 रन ठोक डाले, जिसमें 30 चौके और 7 छक्के शामिल थे। यह पारी न सिर्फ मुंबई को मजबूत स्थिति में ले गई, बल्कि उनकी बल्लेबाज़ी क्लास का भी शानदार नमूना पेश करती है।

रणजी में गूंजा Sarfaraz Khan का बल्ला

यह बात हैं साल 2022 के रणजी ट्रॉफी सीजन की जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की फ्लैट पिच पर टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।

लेकिन इसके बाद जब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) क्रीज पर आए तो पूरा माहौल बदल गया। उन्होंने शुरुआत में धैर्य से बल्लेबाज़ी की और जैसे-जैसे क्रीज पर समय बिताया, वैसे-वैसे उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया। दर्शकों के बीच से “सरफराज, सरफराज” की गूंज सुनाई देने लगी।

अजिंक्य रहाणे के साथ की बड़ी साझेदारी

इस दबाव की स्थिति में सरफराज (Sarfaraz Khan) को साथ मिला अनुभवी अजिंक्य रहाणे का। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 252 रन की साझेदारी की, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। रहाणे ने अपने अनुभव से पारी को संभाला और सरफराज ने आक्रामक रुख अपनाकर लगातार चौके-छक्के बरसाए।

इस साझेदारी के दौरान सौराष्ट्र के गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नजर आए। मैदान पर हर एक चौके और छक्के के साथ दर्शक झूम उठे और विपक्षी कप्तान की रणनीतियां नाकाम होती चली गईं।

275 रनों की ऐतिहासिक पारी

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की 275 रन की पारी में उन्होंने 401 गेंदों का सामना किया और 68.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनका हर शॉट क्लासिक दिखाई दे रहा था — चाहे वह कवर ड्राइव हो, पुल शॉट हो या फिर लॉन्ग-ऑन पर लगाया गया ऊँचा छक्का।

30 चौके और 7 छक्कों की मदद से सजी यह पारी रणजी ट्रॉफी की यादगार पारियों में शामिल हो चुकी है। उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 544/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया और विपक्षी टीम दबाव में आ गई।

घरेलू क्रिकेट का बेताज बादशाह सरफराज

साल 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लगातार रणजी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप जैसे टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उनके नाम अब तक 16 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके रनों की बदौलत ही उन्हें 2024 में भारतीय टीम में जगह मिली।

सरफराज खान की यह 275 रनों की पारी उनके करियर का एक और मील का पत्थर बन चुकी है। यह पारी साबित करती है कि सरफराज सिर्फ घरेलू ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत के लिए बड़ा मैच विनर बनने की काबिलियत रखते हैं।

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान का नाम हुआ स्पष्ट, विराट कोहली के जिगरी दोस्त को जिम्मेदारी

Tagged:

indian cricket team Ranji Trophy 2022 Sarfaraz Khan Mumbai Ranji Team

सरफराज खान ने 2022 रणजी ट्रॉफी सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ 275 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 401 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 7 छक्के लगाए।

सरफराज खान ने साल 2014 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।