Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने काफी निराश किया और एक के बाद एक पवेलियन की राह लौटते गए. जिसकी वजह से टीम इंडिया WTC का खिताब अपने नाम करने से काफी पीछे नज़र आ रही है.
इस मैच में टीम इंडिया को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि बीसीसीआई की लिस्ट में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद था जो विराट कोहली (Virat Kohli)की जगह फाइनल में खेल रहा होता तो शायद भारत का हाल इतना बुरा नहीं होता.
संघर्ष कर रही है टीम इंडिया
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. हालांकि बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया इस मैच में संर्घष कर रही है. अजिंक्य रहाणे को छोड़कर टीम के किसी भी मुख्य बल्लेबाज़ों ने बड़ी पारी नहीं खेली. वहीं इस मैच में रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थी.
लेकिन उन्होंने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अगर विराट कोहली की जगह WTC फाइनल में धाकड़ बल्लेबाज़ सरफराज़ खान इस मैच में खेल रहे होते तो शायद मैच का हाल कुछ और हो सकता था. सरफराज़ खान ने इस साल घरेलू सीज़न में धमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए कई रिकॉर्ड को अपने नाम भी किया है.
सरफराज़ खान का शानदार रहा है घरेलू सीज़न
इस सीज़न घरेलू क्रिकेट में सरफराज़ खान ने रनों का अंबार लगाया है. उन्होंने 6 मैच में 92.67 की औसत के साथ 556 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक को भी अपने नाम किया था. उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया. हालांकि अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली की जगह सरफराज़ खान को मौका मिलता तो शायद मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी.
Virat Kohli ने किया निराश
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli)महज 14 रन को स्कोर पर पवेलियन में लौट गए. हालांकि वह इस मैच में शानदार लय में दिख रहे थे लेकिन वह अपनी इनिंग्स को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर सके. मिचेल स्टार्क की तेज़ गेंदबाज़ी का वह शिकार हुए और स्लिप की दिशा में कैच आउट हुए.