टीम इंडिया में लगातार नजरअंदाज हो रहे Sarfaraz Khan ने फिर बल्ले से मचाई तबाही, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sarfaraz Khan century vs Railways

लगातार टीम इंडिया में नजरअंदाज हो रहे Sarfaraz Khan ने फिर बल्ले से मचाई तबाही, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक∼

भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में प्रवेश करने जा रही है. बुधवार को मुंबई और रेलवेज़ (Mumbai vs Railways) के बीच एक कांटेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में रेलवेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में मुंबई की टीम ने इस मैच को 48 ओवर में ही जीत लिया. इस जीत के हीरो  सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी रहे और उन्होंने एक ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली.

Sarfaraz Khan ने जड़ा धमाकेदार शतक

Sarfaraz Khan Might get chance in India A

आईपीएल 2023 से शुरू होने से पहले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहा है. उन्होंने बुधवार को Mumbai vs Railways के बीच खेले गए मुकाबले में 117 की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 10 चौंके और 5 धक्के देखने को मिले. इसके अलावा कप्तान अंजिक्य राहणे ने भी 88 रनों की पारी खेली. ऐसे में सरफराज खान इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम इंजिया में चुने जाने के बेहद करीब है. क्योंकि उन्होंने इससे पहले रणजी में 982 रन बनाए थे और टॉप स्कोरर रहे थे.

IPL में दिल्ली ने नहीं छोड़ा Sarfaraz Khan का साथ

pakistan player danish kaneria slams sarfaraz khan for his poor show in ipl 2022

आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. जिसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को रिटेन किया है. उनका यह फैसला टीम हिट में हो सकता है. क्योंकि सरफराज घरेलू क्रिकेट में बल्ला जमकर आग उगल रहा है.

उन्होने रणजी में कई शतक लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने खेली जा रही विजय हजारे टॉफी में रेल्वेज के खिलाफ 117 रनों की धुआंधार पारी खेली. सरफराज खान की यह पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में उनकी तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था,

जिसके कारण उन्हें सर्विसेज के खिलाफ मैच से दूर होना पड़ा. हालांकि इस शतक के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने राहत की सांस ली होगी कि उनका ये दिल्ली कैप्टिल्स के लिए भी धुआंधार पारियां खेल सकते हैं.

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा पर साधा निशाना, गिनाई हिटमैन के टी-20 विश्व कप की गलतियां

Sarfaraz Khan Vijay Hazare Trophy 2022