रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ते ही रो पड़े सरफराज खान, तो कोच ने ड्रेसिंग रूम से किया सलाम, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

Published - 17 Jan 2023, 10:40 AM

Sarfaraz Khan Celebration vs Delhi After Century

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। हाल ही में बीसीसीआई की ओर से आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है, जिसमें सरफराज खान का नाम शामिल नहीं होने पर सभी ने हैरानी जताई थी।

खुद खान भी इस मामले से बेहद दुखी है। लेकिन निराशा को हटाते हुए उन्होंने आज यानि 17 जनवरी को रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ शतक जड़कर अपनी काबिलियत दिखाई है। वहीं सैंकड़ा जड़ने के बाद उनके द्वारा मनाया गया जश्न मानने का अंदाज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Sarfaraz Khan ने दिल्ली के खिलाफ जड़ा शतक

Sarfaraz Khan: IPL में प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना रहा था ये प्लेयर, रणजी में लगा दिया रनों का अंबार - Sarfaraz khan record century ranji trophy Mumbai vs uttarakhand ipl failure

आज यानि 17 जनवरी को दिल्ली बनाम मुंबई मुकाबले का पहला दिन है, मेजबान दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह ने टॉस जीतने के बाद मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन उनका यह फैसला किसी भी तरीके से सही साबित नहीं हुआ, पारी की शुरुआत में पृथ्वी शॉ(40) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया था।

हालांकि इसके बाद लगातार विकेट गंवाते हुए मुंबई मुकाबले में पिछड़ रही थी। ऐसे में सरफराज खान संकट मोचक बनकर आए और तूफ़ानी अंदाज में शतक जड़ डाला। खबर लिखने तक भी वह क्रीज पर डटे हुए हैं और 146 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन की पारी खेल डाली है। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 3 छक्के जड़े हैं।

शतक जड़ने के बाद Sarfaraz Khan ने ऐसे मनाया जश्न

Sarfaraz Khan 100 vs Delhi in Ranji Trophy 2023

शतक जड़ने के बाद सरफराज खान का जश्न भी देखने लायक था। बॉर्डर गावस्कर ट्रोपी में उनका चयन नहीं होने पर वह निराश है, इसमें कोई दो राय नहीं है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि टीम की घोषणा करने के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाए थे। वहीं अब शतक के बाद उनकी यह नाराजगी जश्न में भी देखने को मिली।

सिंगल से सैंकड़े से पहुंचने के बाद उन्होंने जोर से दहाड़ मारी और फिर हवा में बल्ला लहराते हुए हेलमेट उतारा। उनको इस तरह देखकर मुंबई टीम के कोच अमोल मजुमदार ने ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर अपनी टोपी उतारकर सरफराज खान को सलाम किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1615288817640181764

यह भी पढ़ें -ं IND vs NZ: न्यूजीलैंड को रौंदकर शुरूआत करना चाहेंगे रोहित शर्मा, जानिए पहले ODI मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी