Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है. सीरीज़ में भारतीय टीम 3-1 से आगे चल रही है. आखिरी मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को पहले गेंदबाज़ी का न्योता दिया. मैच के पहले सेशन में रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी सरफराज़ खान की बात न मानकर बड़ी गलती कर दी. अब इसका खामियाज़ा टीम इंडिया को हार के साथ भी चुकाना पड़ सकता है.
Rohit Sharma ने नहीं मानी बात
दरअसल पारी के 27वें ओवर में ज़ैक क्रॉली क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान कुलदीप यादव की एक गेंद पर क्रॉली के बल्ले का किनारा लगता हुए गेंद सरफराज खान के पास जाती है और वह कैच लपकने में कामयाब हो जाते हैं. सरफराज़ अपील करते हैं और रोहित से डीआरएस लेने के लिए कहते हैं, लेकिन जुरेल के मना करने के बाद हिटमैन डीआरएस का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन बाद में रिपले के दौरान क्रॉली के बैट का किनारा लगता देख हिटमैन भी अफसोस जताते हैं. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
महंगी पड़ा सकती है क्रॉली की पारी
ज़ाहिर है कि जीवनदान मिलने के बाद ज़ैक क्रॉली ने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाज़ी की और टीम के लिए अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने पहली पारी में 108 गेंद में 79 रनो की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के अपने नाम किया था, हालांकि बाद में उन्हें कुलदीप यादव ने ही क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. वहीं दूसरी ओर क्रॉली की ये पारी भारत को भारी पड़ सकती है, क्योंकि अगर रोहित शर्मा डीआरएस का उपयोग कर लेते तो क्रॉली इंग्लैंड के लिए अधिक रन नहीं जोड़ पाते.
पहला दिन कुलदीप यादव के नाम
पांचवा टेस्ट मैच का पहला दिन कुलदीप यादव के नाम रहा. उन्होंने पहले दिन धर्मशाला के मैदान पर कमाल किया और अपने 15 ओवर के स्पेल में 72 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया. कुलदीप के लिए ये श्रृंखला काफी दमदार रही है. उन्होंने रांची टेस्ट मैच में भी एक पारी में 4 विकेट अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: ‘इन्होंने नाक कटवा रखी है”, गुजरात जायंट्स ने RCB को दी करारी शिकस्त, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया जमकर मज़ाक
ये भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट के बीच ही खत्म हुआ इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, अब कभी रोहित-द्रविड़ नहीं देंगे मौका