संजू सैमसन से भी ज्यादा बदकिस्मत निकला ये खिलाड़ी, रनों का अंबार लगाने के बाद भी जय शाह ने किया भेदभाव

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sanju Samson से भी ज्यादा बदकिस्मत निकला ये खिलाड़ी, रनों का अंबार लगाने के बाद भी टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे जय शाह

संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर अक्सर बहस होती रहती है। शानदार प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। कभी टीम में कॉम्बिनेशन को लेकर तो कभी सीनियर खिलाड़ियों को लेकर। ये खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बीसीसीआई संजू सैमसन (Sanju Samson) का करियर खराब कर रही है। बताते चलें कि संजू से ज्यादा बीसीसीआई एक और खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रही है।

सरफराज खान की हालत Sanju Samson से भी ज्यादा खराब है

Sarfaraz Khan

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान हैं। आपको बता दें कि सरफराज खान के शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। सरफराज खान ने टीम इंडिया में शामिल होने के सभी मापदंड पूरे कर लिए हैं, फिर भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। उनके आंकड़े इस बात के लिए काफी हैं कि उनका चयन टीम इंडिया में होना चाहिए। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि बीसीसीआई ने सरफराज खान की हालत संजू सैमसन (Sanju Samson) से भी बदतर कर रही है।

सरफराज खान से पहले संजू सैमसन को भी बीसीसीआई नजरअंदाज कर रहा है

Sanju Samson

बता दें कि सरफराज खान से पहले बीसीसीआई का यह सौतेला रवैया संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ भी देखने को मिला था। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अक्सर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज बड़े मौकों पर खराब प्रदर्शन करते हैं। केएल राहुल हों या ऋषभ पंत, दोनों ने कई मौकों पर भारतीय फैंस को निराश किया है, वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन को जीतने मौके मिले उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बावजूद इस सबके उनको नजरअंदाज कर दिया जाता है। हालांकि केएल राहुल और ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चुना गया है। ऐसे में संजू के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।

सरफराज खान का करियर

सरफराज खान ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर तहलका मचा दिया है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौका नहीं दिया. सरफराज खान ने 37 प्रथम श्रेणी मैचों में 79.65 की शानदार औसत से 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। सरफराज खान प्रथम श्रेणी मैचों में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. प्रथम श्रेणी मैचों में सरफराज खान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 301 रन है।

ये भी पढ़ें : BCCI ने नहीं दिया मौका, तो पृथ्वी शॉ ने की टीम इंडिया के साथ गद्दारी! भारत छोड़ अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट

bcci team india Sanju Samson Sarfaraz Khan