भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रा रहा. टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. ये सरीज़ भारत के लिए काफी अहम थी. वहीं भारत ने चौथा टेस्ट मैच खत्म होने से पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप के फाइनल में जगह बना चुका था. वहीं अब टीम इंडिया कि निगाहें WTC के खिताब को जितने के लिए होंगी. ऐसे में मौजूदा दल में से कई बड़े बदलाव फाइनल मुकाबले में किए जा सकते हैं, आइए जानते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत किन 15 खिलाड़ियों को जगह दे सकता है.
इस बल्लेबाज़ को मिल सकती है जगह
आपको बता दें कि टीम इंडिया WTC के फाइनल को जितने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा. वहीं अब ये क्यास लगाया जा रहा है कि इस साल घरेलु क्रिकेट में धमाल का प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान(Sarfaraz Khan) को मौका मिल सकता है. दरअसल ऐसा उम्मीद लगाया जा रहा है कि विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को WTC के फाइनल में जगह नही मिलेगी और उनकी जगह सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) को जगह मिलना तय माना जा रहा है.
सरफराज़ ने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया है. इसके अलावा सरफराज़ (Sarfaraz Khan) ने इस साल घरेलु क्रिकेट में तीहरा शतक भी जड़ा है. वहीं अब सेलेक्टर की निगाहें सरफराज़ खान पर ज़रूर टिकी होंगी.
7 जून से खेला जाना है मुकाबला
के लिए बता दें कि WTC का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से लंदन के ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है. वहीं इस मैच के लिए 12 जून का दिन रिर्सव भी रखा गया है. अगर मैच के दौरान बारिश हो जाती है तो रिर्सव डे को इस्तेमाल में लाया जाएगा. दोनो टीमों की निगाहें WTC के खिताब को हासिल करने के लिए होंगी.
WTC फाइनल में टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा,श्रेयस अय्यर, सरफ़राज खान, ईशान किशन, केएस भरत, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, रविचंद्रन आश्विन,रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल,