सरफराज के बाद भाई मुशीर खान की चमकी किस्मत, इस दौरे पर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में शामिल करने का बनाया प्लान

Published - 10 Sep 2024, 08:11 AM

Sarfaraz Khan के बाद भाई मुशीर खान की चमकी किस्मत, इस दौरे पर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में शामिल करन...

Sarfaraz Khan: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। दाएँ हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान का भी बांग्लादेश के खिलाफ टीम में चयन हुआ है। घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वह टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं, अब उनके (Sarfaraz Khan) भाई मुशीर खान के लिए भी भारतीय टीम के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं।

Sarfaraz Khan के मुशीर खान की चमकी किस्मत

  • दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) ने तूफानी बल्लेबाजी कर सनसनी मचा दी है। बेंगलुरू के पिच पर उनके बल्ले ने जमकर आग उगली।
  • पिछले कुछ समय से मुशीर खान अपनी बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दलीप ट्रॉफी से पहले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप और रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
  • इसी प्रदर्शन की बदौलत सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जल्द ही टीम में एंट्री हो सकती है।

Musheer Khan ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया था धमाल

  • दरअसल, भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। 31 अक्टूबर से इन मुकाबलों की शुरुआत होगी। ऐसे में खबर है कि मुशीर खान को इसके लिए चुना जा सकता है।
  • उनके (Musheer Khan) अलावा राजस्थान के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार को भी IND-A vs AUS-A के लिए टीम इंडिया में शामिल किए जाने की खबर है।
  • बता दें कि इस सीरीज के लिए टीम चयन ईरानी कप ट्रॉफी के आधार पर किया जाएगा। जो खिलाड़ी इसमें अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहता है तो उसको भारत ए टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री

  • पीटीआई रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि मुशीर खान और मानव सुथार फिट रहते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया जाएगा। मुशीर खान ने इस साल के शुरुआत में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो शतक जड़ सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
  • अगर मुशीर खान ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपना जलवा दिखाते हैं तो उम्मीद है कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। फर्स्ट क्लास के सात मैच की 12 पारियों में उनके नाम 710 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके हाथ सात विकेट लगी।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली अपने लाडले के लिए बने काल, इस हरकत से कर दिया काम-तमाम, अब कभी नहीं मिलेगी जगह

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बांग्लादेश सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज़, अश्विन के “डुप्लिकेट” को मिला बड़ा मौका

Tagged:

Musheer Khan Sarfaraj Khan Gautam Gambhir indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.