Sarfaraz Khan: किस्मत जब साथ देती है तो हर जगह से अच्छी खबर ही आती है. फिलहाल क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के परिवार के साथ ऐसा ही हो रहा है. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट से अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उनका डेब्यू शानदार रहा था और दोनों पारियों में उनके बल्ले से अर्धशतक निकले थे. अब उनके छोटे भाई ने भी कमाल का प्रदर्शन कर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
Sarfaraz Khan के भाई ने जड़ा शतक
मुंबई और बड़ौदा के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy ) के क्वार्टर फाइनल में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने शानदार शतक लगाया. इस अहम मैच में जहां पृथ्वी शॉ और कप्तान अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे वहीं मुशीर ने शतक जड़ते हुए टीम को मजबूती दी. खबर लिखे जाने तक मुशीर ने 187 गेंदों पर 7 चौके लगाते हुए नाबाद 107 रन बनाए थे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये उनका पहला शतक है.
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर सिर्फ रणजी ट्रॉफी में ही नहीं चमके हैं बल्कि हाल ही में साउथ अफ्रीका में संपन्न अंडर 19 विश्व कप के शीर्ष स्कोरर में से एक रहे थे. उन्होंने विश्व कप में 7 मैचों में 2 शतक लगाए थे और कुल 360 रन बनाकर टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे. इसी प्रदर्शन के बदौलत उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की प्लेइंग XI में जगह मिली.
तू भी जल्दी आएगा इधर
राजकोट में डेब्यू के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मुशीर खान से फोन पर बात की थी और कहा था कि तू भी इधर (राष्ट्रीय टीम में ) जल्दी आएगा. जिस तरह की बल्लेबाजी मुशीर खान कर रहे हैं और जैसी निरंतरता उनके प्रदर्शन में रही है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वे भी अपने बड़े भाई की तरह टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के बीच होगी पहली भिड़ंत, समय में भी हुआ बड़ा बदलाव