Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने हाल ही में टीम इंडिया में डेब्यू किया है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच से ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन इस शानदार खिलाड़ी को IPL 2025 की नीलामी में कोई खरीददार मिलना मुश्किल है। इसकी वजह पिछले सीजन में उनका खराब IPL प्रदर्शन है। इसी तरह सरफराज को भी कोई खरीददार नहीं मिला। लेकिन उनके भाई मुशीर को लेने के लिए फ्रेंचाजियों में होड़ मच सकती है। इतना ही नहीं निलामी में उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा मोटी रकम मिल सकती है।
IPL 2025 में Sarfaraz Khan नहीं, बल्कि मुशीर खान पर लगेगी करोड़ों की बोली!
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान को अभी भी भारतीय टीम में डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। मुशीर खान एक दुर्घटना के कारण क्रिकेट से दूर हैं लेकिन कहा जा रहा है कि वो जल्द ही मैदान पर वापसी करते नजर आ सकते हैं।
मुशीर को भी IPL नीलामी में खूब पैसा मिल सकता है। उनके लगातार रन बनाने और आक्रामक रवैये को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी लेने के लिए उन पर 30 करोड़ तक की रकम खर्च कर सकती है।
मुशीर खान का शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि मुशीर खान ने अब तक हर टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाया था। उससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई के लिए शानदार पारी खेली थी और खिताब जीता था। उससे पहले उन्होंने अंडर 19 मैच में भारत के लिए खेलते हुए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
इसकी एक ही वजह है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टीम उन पर बोली लगा सकती है। अगर बात करें कि कौन सी टीम इस खिलाड़ी पर बोली लगा सकती है। तो उनमें सबसे ऊपर दिल्ली कैपिटल्स का नाम आने वाला है। मालूम हो कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी आखिरी बार आईपीएल 2023 में इसी टीम के लिए खेलते नजर आए थे।
सरफराज खान का आईपीएल करियर
आईपीएल 2023 सीजन के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला। यही वजह है कि आईपीएल 2024 में किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई है। अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में कुल 50 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 130.58 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं।