वीरेंद्र सहवाग से भी विस्फोटक है ये बल्लेबाज, टेस्ट में खेलता है T20, फिर भी रोहित शर्मा नहीं देते मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virender Sehwag से भी विस्फोटक है ये बल्लेबाज, टेस्ट में खेलता है T20, फिर भी रोहित शर्मा नहीं देते मौका

Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) विस्फोटक बैटिंग  करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी तूफानी बल्लेबाजी से शोएब अख्तर जैसे तेज गेंदबाज खौफ खाते थे. सहवाग ने बड़े से बड़े गेंदबादों की पिटाई की है. युवा प्लेयर्स  उनके जैसा खेलना का सपना देखते हैं.

वहीं 26 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी वीरू के नक्शे कदम पर निकल चुका है. लेकिन, रोहित शर्मा की कप्तानी में यह खिलाड़ी कटपुतली बनकर यह गया. इंडिया में डेब्यू करने के लिए इस युवा खिलाड़ी एक बाद एक शतकीय पारी खेलकर हुंकार भर दी है.

Virender Sehwag से भी विस्फोटक है ये बल्लेबाज

publive-image Virender Sehwag and sarfaraz khan

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो, लेकिन, उनकी बैटिंग की शैली को आज भी याद किया जाता है. उनके जैसी निडर बल्लेबाजी करने वैटर्स बहुत ही कम है. उनमें एक नाम घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम शामिल है.

खास बात यह कि सरफराज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)  की तरह अपने विकेट की परवाह ना करते हुए क्रीज पर डट कर अपनी टीम के लिए बेखौफ शॉट खेलते हैं और बड़े-बड़े स्कोर बनाते हैं. उनमें शतक बनाने की एक अलग ही भूख है

इस खिलाड़ी को भविष्य का वीरू माना जाता है, हाल में उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में धमाकेदार शतकीय पारी खेली. सरफराज मे 18 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 161 रन की पारी खेली.

रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं मिल रहा मौका

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 70 की शानदार औसत से 3751 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से  13 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिल चुके हैं. उन्हें कई बार टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ चुकी है. लेकिन, सरफराज को रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है,

यह भी पढ़ेदेश नहीं, सिर्फ पैसों के लिए खेलता है ये भारतीय क्रिकेटर, हर मौके पर कटवा रहा है टीम इंडिया की नाक

Virender Sehwag indian cricket team Sarfaraz Khan