Sarfaraz Khan: हाल ही में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था. कुल 5 खिलाड़ियों को इस सीरीज़ के ज़रिए डेब्यू करने का मौका भी दिया गया, जिसमें सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan), ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel), रजत पाटीदार, आकाश दीप, और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया गया था.
इस सीरीज़ में सरफराज़ और जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. लेकिन बीसीसीआई द्वारा जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन अब बीसीसीई ने इन दो खिलाड़ियों को खुशखबरी दी है.
Sarfaraz Khan और Dhruv Jurel को मिला कॉन्ट्रैक्ट
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ में युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan)ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी अर्धशतक जमाया था. वहीं जुरेल ने भी इस सीरीज़ में अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया था.
ऐसे में बीसीसीआई ने इन्हें हाल ही में हुई एक मीटिंग में बड़ा फैसला लिया और दोनों ही खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध ग्रेड सी में शामिल कर लिया. दोनों ही खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर से साल 2024 में 1 करोड़ रुपया दिया जाएगा. दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था और बाद में भारत के लिए भी खेलते हुए अपनी प्रतिभा का हुनर दुनिया के सामने बिखेरा.
ऐसा रहा था प्रदर्शन
सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)लगातार रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा रहे थे. लेकिन उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जा रहा था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में रनों का अंबार लगाया था और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने थे. इसके अलावा उन्होंने साल 2022-23 सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.
हालांकि जब उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला तो उन्होंने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. पहली पारी में उन्होंने 62 और 68 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में 14 और 0 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा आखिरी मैच में सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने 56 रन बनाए थे.
वहीं ध्रुव जुरेल की बात करें तो उन्होंने भी अपने पहले मुकाबले में 46 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 90 और 39 रनों की पारी खेलकर अपने दावे को मज़बूत कर लिया था. वहीं आखिरी मुकाबले में उन्होंने 15 रन बनाए थे. 3 मैच की 5 पारियों में जुरेल ने शानदार बल्लेबाज़ी के साथ बेहतरीन विकेटकीपिंग भी की, जिसकी वजह से उन्हें केंद्रीय अनुबंध में शामिल कर बीसीसीआई ने भरोसा जताया है.
Sarfaraz Khan & Dhruv Jurel have been handed BCCI Central contract - Grade C.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 18, 2024pic.twitter.com/Lj6qkzJmr8
इन खिलाड़ियों को भी किया गया शामिल
बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ के दौरान बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया गया था. बोर्ड ग्रेड A+ वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ सलाना देती है, वहीं ग्रेड A वाले खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर से 5 करोड़ दिया जाता है. वहीं ग्रेड B वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा ग्रेड C वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
साल 2024 तक के लिए बोर्ड ने ग्रेड A+ में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, को शामिल किया है. वहीं ग्रेड A में आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, और हार्दिक पंड्या को जगह दी है. वहीं ग्रुप B में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, को मौका मिला है.
इसके अलावा ग्रेड C में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan), ध्रुव जुरेल और रजत पाटीदार को जगह मिली है.
इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए अकाशदीप और देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया था. आकाश दीप को रांची में खेले गए चौथे मुकाबले में खेलने का मौका दिया गया था, जबकि पडिक्कल को धर्मशाला में खेले गए आखिरी मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला.
आकाश ने डेब्यू मैच में अपनी घातक गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया और 3 विकेट भी अपने नाम किए. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने भी 65 रनों की पारी खेली थी. हालांकि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद दोंनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया. इन खिलाड़ियों भारत के लिए कुछ मैच में और अच्छा प्रदर्शन करना होगा और तभी बोर्ड इन्हें कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर सकता है.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस में बने 2 गुट, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों ग्रुप के खिलाड़ियों के नाम आए सामने