Team India: कानपुर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें आमने-सामने है. इस मुकाबले भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बड़ा अंतर देखने को मिला. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ग्रीन पार्क स्टेडियम में 3 पेसर्स के साथ मैदान पर उतरे. इसी के साथ 2 होनहार बल्लेबाज पूरी सीरीज में दृशक बनकर रह गए. सीनियर प्लेयर्स की वजह से इन दोनों खिलाड़ियों का करियर शुरू होने से पहले खत्म होता दिख रहा है.
Team India में नहीं बन रही है जगह
टीम इंडिया (Team India) में खेलने वाले युवा खिलाड़ियों की एक लंबी कतार है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में केवल 2 युवा बल्लेबाजों को ही स्क्वाड में जगह मिल सकी. जिनका नाम सरफराज खान और ध्रुर जुरेल है. दोनों खिलाड़ी लाल बॉल क्रिकेट में शानदार बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन, फिलहाल सरफराज- ध्रुव की एकादश में सीनियर प्लेयर्स की वजह से जगह नहीं बन पा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेंच पर बैठे नजर आए.
बांग्लादेश के विरुद्ध दोनों टेस्ट मैच में नहीं मिला मौका
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने पहला टेस्ट चेन्नई में खेला था. जिसे भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत लिया था. जिसके बाद माना जा रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा कानपुर में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं.
बता दें कि केएल राहुल आउट फार्म चल रहे हैं. उनकी जगह सरफराज को आजमाया जा सकता था. जबकि कीपर के तौर जुरेल को चुन सकते थे. लेकिन, टीम मैनेजमेंट ने सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत से साथ जाना उचित समझा.
भविष्य में निभा सकते हैं बड़ा रोल
विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. हीं WTC 2025 के बाद टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि, दोनों खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में आने वाले 1-2 सालों टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया.
जिसमें लाल बॉल क्रिकेट में कमाल दिखाने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरे को चांस मिल सकता है. दोनों युवा है. लंबे समय तक भारत को अपनी सेवाएं दें सकते हैं. फिलहाल भले ही मौका ना मिल रहा हो. लेकिन, आने वाले सालों में उनकी जगह टीम में परमानेंट बन सकती है.
यह भी पढ़े: दिल्ली छोड़ अब RCB के लिए IPL 2025 में खेलेंगे ऋषभ पंत, खुद सोशल मीडिया पर किया ऐलान