इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जिताने के बाद भी इन होनहार खिलाड़ियों पर गिरी गाज, अगली टेस्ट सीरीज में नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा
Published - 11 Mar 2024, 07:03 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ को 4-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज़ में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. सीरीज़ में कुल 5 खिलाड़ियों ने भारत के लिए पहली बार टेस्ट कैप पहनी और शानदार प्रदर्शन भी किया. डेब्यू करने वाले इस सीरीज़ में 2 खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित भी किया. हालांकि अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी ये खिलाड़ी आगामी सीरीज़ में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे. इन खिलाड़ियों की बड़ी वजह से बाहर होना पड़ सकता है.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
भारत और इंग्लैंड सीरीज़ में सरफराज़ खान और देवदत्त पडिक्कल को भी मौका दिया गया था. दोनों ही खिलाडियों ने इस सीरीज़ में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया और डेब्यू मैच को यादगार बनाया. सरफराज़ ने अपने डेब्यू मैच में की दोनों ही पारियों में शतक जमाया था, जबकि पडिक्कल ने भी अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन आगामी सीरीज़ में इन खिलाडियों को मौका नहीं दिया जाएगा. इसके पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है.
इस वजह सो नहीं मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम अपना आगामी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी होगी. विराट की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया था, जबकि केएल राहुल को इस सीरीज़ में पहला मैच खेलने का मौका मिला और वे पीठ के दर्द के कारण इस सीरीज़ से बाहर हो गए. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी सीरीज़ में वापसी करते हुए नज़र आने वाले हैं. इस लिहाज़ से सरफराज़ खान और देवदत्त पडिक्कल को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका मिलने की संभावनाए बेहद कम हैं.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में सरफराज़ खान को तीसरे मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला, उन्होंने अपने पहले मैच में 62 और 68 रनों की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपनी तीसरे मुकाबले में 56 रनों का योगदान दिया था. सीरीज में सरफराज़ ने 3 मैच की 5 पारियों में 50 की औसत के साथ 200 रनों को अपने नाम किया. वहीं देवदत्त पडिक्कल को पांचवे मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने भी इस मैच में 103 गेंद में 65 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: 44 चौके-9 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, ऋचा घोष के तूफान के बाद आया आंसुओं का सैलाब
Tagged:
team india Ind vs Eng