लगातार कहर बरपा रहे हैं सरफराज खान, रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और तूफानी शतक, खतरे में ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
Sarfaraz Khan Century in Ranji Trophy 2022 vs Uttarakhand

रणजी ट्रॉफी 2022 में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद सरफराज का बल्ला दूसरे चरण में भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शतक जड़ दिया है।

इसके साथ ही सरफराज (Sarfaraz Khan) इस साल रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वे इस शानदार प्रदर्शन के चलते 2 नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें से एक मे वो डॉन ब्रैडमैन के करीब पहुंच गए हैं।

Sarfaraz Khan फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने उत्तराखंड के खिलाफ 140 गेंदों में शतक जड़ा है। ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का 7वां शतक है। इस सीजन उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए हैं जो कि अबतक रणजी ट्रॉफी 2022 में सबसे ज्यादा है। सरफराज उत्तराखंड के सामने 153 के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 14 छक्के और 4 छक्के निकले थे। 150 का आंकड़ा पार करते ही वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने शतक बनाने के साथ ही 7 बार 150 का निजी स्कोर पार किया है। अपनी पिछली 13 पारियों में सरफराज खान 6 शतक जमा चुके हैं।

डॉन ब्रैडमैन के बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचे Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के इस शानदार फॉर्म का आलम ये है कि अब वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन की सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 80+ की औसत के साथ अपने करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं।

ये औसत डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के बाद दूसरा बेस्ट औसत है। ब्रैडमैन ने 95.14 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर विजय मर्चन्ट है जिन्होंने 71 के औसत के साथ रन बनाए थे।

गौरतलब है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इस तरह बल्लेबाजी करता देख फैंस ने उनको टीम इंडिया में शामिल करने की गुहार लगाना भी शुरू कर दिया है। उनको आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में शामिल किया गया था लेकिन ज्यादा मौके नहीं मिलने के कारण सरफराज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

Ranji Trophy 2022 Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan Latest News