Duleep Trophy Final: भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला घरेलू क्रिकेट में आग उगल रहा है। रणजी ट्रॉफी 2022 के सफल सीजन के बाद अब दिलीप ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी ने कोहराम मचाया हुआ है। दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र के बीच दिलीप ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला कोइमबटोर में खेला जा रहा है।
पहली पारी में दक्षिण के द्वारा ली गई 57 रनों की बढ़त का पीछा करते हुए पश्चिम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 585 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की है। इस दौरान सरफराज खान ने नाबाद 127 रनों की पारी खेली है।
Sarfaraz Khan ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में जड़ा शतक
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के लिए साल 2022 मील का पत्थर साबित हो रहा है, रणजी ट्रॉफी के आखिरी सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 6 मैचों में 952 रन बनाकर शीर्ष स्थान हासिल कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी और फिर निर्णायक मुकाबले में भी सरफराज खान ने शतक जड़ा था।
अब यही सिलसिला जारी रखते हुए उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ 178 गेंदों का सामना करते हुए 127 रनों की नाबाद पारी खेली है। जिसमें 11 चौके और 2 छक्के भी शमिल है। सरफराज (Sarfaraz Khan) और यशस्वी जायसवाल की पारी की बदौलत पश्चिम ने 529 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम के लिए निर्धारित किया है। जिसके बाद उनकी जीत लगभग तय मानी जा सकती है।
That Hundred Feeling! 👏 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 24, 2022
The moment when Sarfaraz Khan brought up a fine ton in the #DuleepTrophy #Final. 👍 👍 #WZvSZ | @mastercardindia
Follow the match ▶️ https://t.co/NAjd4WfQDJ pic.twitter.com/SREpSzuBkm
टीम इंडिया में शामिल होने की चौखट पर खड़े हैं Sarfaraz Khan
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने नैशनल टीम में शामिल होने के लिए दस्तक देनी भी शुरू कर दी है। अविश्वसनीय निरन्तरता दिखाते हुए इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में मौजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के लिए खतरे की घंटी बजाना शुरू कर दिया है।
क्योंकि 37 वर्षीय दिनेश टी20 वर्ल्डकप के बाद टीम से बाहर हो सकते हैं वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 फॉर्मेट में अबतक मिले मौकों का कुछ खास फायदा नहीं उठा पाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा सरफराज खान को आईपीएल में खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है। वे तेज गति से रन बटोरने के साथ ही रचनात्मक अंदाज में भी खेलने की क्षमता रखते हैं। सरफराज खान के टी20 आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 74 मैचों में 135 के स्ट्राइक रेट के साथ 872 रन बनाए हैं।