VIDEO: हवा में बल्ला लहराकर लगाया मैदान का चक्कर, फिर पिच को चूमा, सरफराज खान ने शतक जड़कर मनाया गजब जश्न

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sarfaraz Khan-100-irani cup

Sarfaraz Khan: सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच ईरानी कप का मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. जिसमें रेस्ट ऑफ़ इंडिया के कप्तान हनुमा विहारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि असरदार भी साबित हुआ. सौराष्ट्र की टीम महज़ 98 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई.

जिसके बाद रेस्ट ऑफ़ इंडिया के लिए खेल रहे धाकड़ बल्लेबाज़ सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने एक ज़बरदस्त शतक जड़ा है. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में आकर टीम के लिए अहम पारी खेली है. वहीं शतक जड़ने का जश्न सरफराज़ ने एक अनोखे अंदाज़ में मनाया है. जिसका वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.

Sarfaraz Khan ने ईरानी कप में जड़ा दमदार शतक

Sarfaraz Khan

डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी से कोहराम मचाने वाले 24 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज़ सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ़ इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ एक दमदार शतक जड़ा है. सरफराज़ ने तेज़ गति से रन बनाते हुए महज़ 92 गेंदों में ही शतक ठोक डालाा. वह इस समय भी पिच पर 119 गेंदों का सामना कर 125 रन पर खेल रहे हैं. 105 के अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए खान के बल्ले से इस पारी में 19 चौके और 2 बड़े छक्के भी देखने को मिले हैं.

वहीं अब इस शतक के साथ सरफराज़ खान ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 10 शतक जड़ दिए हैं. वहीं उन्होंने 8 अर्धशतक भी जड़े हैं. बता दें कि जब सरफ़राज़ बल्लेबाज़ी करने आए थे तो, टीम ने 18 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे.

जिसके बाद खान ने आकर कप्तान हनुमा विहारी के साथ पारी को बखूबी संभाला और तेज़ गति से रन बनाकर एक शानदार शतक जड़ डाला. इस भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के ज़रिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया पर से दबाव भी हटा दिया.

शतक जड़ कर मनाया गज़ब का जश्न

Sarfaraz Khan

सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने ईरानी कप में सौराष्ट्र के खिलाफ ज़बरदस्त शतक जड़कर गज़ब का जश्न मनाया है. खान ने शतक लजडने के बाद सबसे पहले अपना एग्रेशन दिखाया. जिसके बाद उन्होंने लेट पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप कॉपी करते हुए अपनी थाई पर हाथ मारा. बता दें कि टीम इंडिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भी कैच पकड़ने के बाद अक्सर मैदान पर ऐसा करते हुए नज़र आते हैं.

वहीं इसके बाद सरफराज़ ने पिच को चूमा और ड्रेसिंग रूम को देखते हुए हवा में बल्ला भी उठाया. इतना ही नहीं बल्कि उसके बाद खान मैदान का चक्कर भी लगाते हुए नज़र आए. उनके इस सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.

Sarfaraz Khan Rest of India Irani Cup 2022 Rest of India vs Saurashtra Saurashtra Cricket Team