Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ हाल ही में खेली गई. जिसकी मेज़बानी पीसीबी कर रहा था. श्रृंखला के दोनों मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुए. जिसके चलते दोनों टीमों के कप्तान ने ट्रॉफी को शेयर किया. इस टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमों में से जिस खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा प्रभवित किया वो हैं पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed).
जी हां उन्होंने दोनों टेस्ट मैच में गज़ब का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया. जिसके चलते वह अब चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसी कड़ी में अब टेस्ट सीरीज़ से उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वह सब कुछ भूल लाइव मैच में अपनी पत्नी को निहारते हुए नज़र आ रहे हैं.
लाइव मैच में अपनी पत्नी को निहार रहे थे Sarfaraz Ahmed
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) नेशनल स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र तो आए ही, लेकिन उसी के साथ वह एक मज़ेदार घटना का भी हिस्सा बने.
दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान जब कीवी टीम के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल गेंदबाज़ी कर रहे थे. तो नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े सरफ़राज़ अहमद अपनी पत्नी को निहार रहे थे. मिचेल अपना रनअप पूरा करने के बाद जब क्रीज़ तक पहुंचे तो भी सैफी अपनी पत्नी को ही देख रहे थे. जिसके बाद मिचेल ने गेंद नहीं डाली और सरफ़राज़ से पूछ लिया कि वह खेलने के लिए तैयार हैं या नहीं. ऐसे में अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/SharyOfficial/status/1612713641282772997?s=20&t=kB4D0XQLovtDzhQ9N8nchg
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जमकर गरजा सरफ़राज़ का बल्ला
आपको बता दें कि सरफ़राज़ अहमद को कप्तानी से हटाने के बाद उन्हें पाकिस्तान टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था. जिसके बाद वह तकरीबन 3 साल तक टीम से बाहर रहे. उसके बाद उन्हें अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में मोहम्मद रिज़वान के ऊपर मौका दिया गया. जिसको सरफ़राज़ अहमद ने दोनों हाथों से कबूल किया.
अहमद ने दोनों टेस्ट मिलाकर खेली गई कुल 4 पारियों में 83.75 की अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 335 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक भी देखने को मिला. ऐसे में अब उन्होंने अपने इस गज़ब के प्रदर्शन से टीम में जगह पक्की करने के लिए दावेदारी ठोकी है.