Babar Azam : पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम इस समय आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। एक बार फिर उनकी आलोचना हुई है। यह किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने किया है। सरफराज द्वारा बाबर का मजाक उड़ाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। साथ ही फैंस इस पर खूब मजे भी ले रहे हैं।
सरफराज अहमद ने बनाया Babar Azam का मजाक
मालूम हो इस समय पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एक मैच में बाबर आजम (Babar Azam )ने शुरुआती कुछ ओवरों में अच्छी शुरुआत की। लेकिन फिर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, बाबर का स्ट्राइक रेट कम होता गया। एक समय वह 10 गेंदों पर 13 रन पर थे, लेकिन अगली 22 गेंदों पर वह 10 रन ही बना सके, जिससे उनकी टीम पर दबाव आ गया। बाबर की पारी के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विपक्षी विकेटकीपर सरफराज अहमद ने उनका मजाक उड़ाया।
सरफराज खान ने किया बाबर को ट्रोल
बाबर आजम (Babar Azam ) का इस समय सरफराज ने मजाक करते हुए कहा कि गेंदबाजों को बाबर को आउट नहीं करना चाहिए और उन्हें 40वें ओवर तक क्रीज पर टिके रहने देना चाहिए। सरफराज ने कहा- जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है। बस इन लोगों को बोलो बाबर बाबर करते रहे, हम बाबर को 40 ओवर खिला देंगे। शाबाश! बाकी सारे आउट हो जाएंगे।
नीचे वीडियो में पूरा वकिए सुना जा सकता है। सोशल मीडिया पर यह सरफराज का वीडियो देखते देखते काफी वायरल हो गया है।
यहां देखें वीडियो -
Crowd goes wild in Fsd at Babar's arrival. Saifi to his bowlers: Bus inko babar babar krne dou isko 40 over khila denge 😂😂 pic.twitter.com/Dgp0UOaDfs
— Mohammad Aizaz (@SeedaBalla93) September 19, 2024
Indirect Kalesh b/w Sarfaraz Ahmed and Babar Azam over "Babar Ko out karne ki jaldi nahi hai, Hum usko 40 over khila denge"
pic.twitter.com/YldZUWAQFq— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 19, 2024
बल्ले से दिया सरफराज को बाबर ने जावाब
हलाकि सरफराज खान (Babar Azam ) के मजाक बनाने के बाद बाबर आजम ने उनको जवाब अपने बल्ले से दिया। उन्होंने 100 गेंदों पर 104 की पारी खेली। साथ ही अपनी टीम को मैच भी जीतवाया। गोरलतब हो कि बाबर वनडे क्रिकेट में अपनी क्लासिक पारियों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आज के फटाफट क्रिकेट के दौर में उनके खेलने का अंदाज पुराना होता जा रहा है।
उनका वनडे स्ट्राइक रेट 88 है, जो वनडे में प्रभावशाली नहीं माना जाता है, जबकि टी20 फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 129 है। अपने इस धीमे खेल के कारण वह अक्सर आलोचना का शिकार बन जाते हैं। साथ ही मैच हारने की वजह भी. यही कारण था बाबर का मजाक सरफराज ने बनाया।
ये भी पढ़ें : बाबर आजम का हुआ टूर्नामेंट में हाल
ये भी पढ़ें : बाबर आजम ने कर दिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान! सोशल मीडिया पर पोस्ट से मची खलबली