VIDEO: "मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी", सरफराज अहमद ने शान मसूद की शादी में छेड़े सुर, खुशी के मौके पर गाया दर्द भरा गीत

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sarfaraz ahmed Singing in shan Masood wedding

पिछले एक हफ्ते में कई क्रिकेटर्स शादी के बंधन में बंधे हैं. जिसमें सबसे ज़्यादा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल लाइमलाइट में रहे. केएल राहुल ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी की है. वहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी पिछले हफ्ते अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ शादी रचाई है. इसी बीच पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर  बल्लेबाज़ शान मसूद ने भी पिछले हफ्ते शादी का लड्डू खाया. उनकी शादी में टीम के अनुभवी विकेटकीपीर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने अपनी आवाज का रंग बिखेरा जिसका वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.

सरफ़राज़ ने शान मसूद की शादी में गाय दर्द भरा गाना

Shan Masood-Sarfaraz Khan

पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शान मसूद ने पेशावर में अपनी मंगेतर निश्चे खान के साथ निकाह किया है. उनकी शादी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. लेकिन जिस वीडियो ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी हैं वो है सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) द्वारा गाए गए दर्द भरे गाने की वीडियो.

दरअसल, यह वीडियो 27 जनवरी को हुए शान मसूद के रिसेप्शन पार्टी का है. जिसमें कव्वाली का आयोजन किया गया था. शान के वलीमे (रिसेप्शन) में पाकिस्तान टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद भी पहुंचे. वह एक दम फ्रेश लुक में नज़र आ रहे थे.

अहमद ने शान मसूद के रिसेप्शन में हुए कव्वाली प्रोग्राम में भी बढ़ चढ़ के भाग लिया. उन्होंने हाथ में माइक लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म "हां मैंने भी प्यार किया है" का लोकप्रिय गाना "मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी" गाना गया. जिसके चलते वह अब चर्चा में बने हुए हैं.

प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं सरफ़राज़ अहमद

Sarfaraz Ahmed

आपको बता दें कि सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) को कप्तानी से हटाने के बाद उन्हें पाकिस्तान टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था. जिसके बाद वह तकरीबन 3 साल तक टीम से बाहर रहे. उसके बाद उन्हें अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में मोहम्मद रिज़वान के ऊपर मौका दिया गया. जिसको सरफ़राज़ अहमद ने दोनों हाथों से कबूल किया.

अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने दोनों टेस्ट मिलाकर खेली गई कुल 4 पारियों में 83.75 की अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 335 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक भी देखने को मिला. ऐसे में अब उन्होंने अपने इस गज़ब के प्रदर्शन से टीम में जगह पक्की करने के लिए दावेदारी ठोकी है.

यह भी पढ़े: IPL 2023 से पहले भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, धोनी की चेन्नई में फिर से गरजेगा सुरेश रैना का बल्ला

Pakistan Cricket Team Sarfaraz Ahmed Shan Masood