VIDEO: सरफराज अहमद की बेवकूफी पाकिस्तान को पड़ी भारी, धोनी बनने के चक्कर में लुटा दिए फ्री के 5 रन
Published - 29 Dec 2022, 09:04 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:44 AM

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 26 दिसंबर से कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 438 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की. कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ केन विलियमसन ने शानदार शतक भी जड़ा हैं. वहीं गेंदबाज़ी के दौरान पाकिस्तान को 5 रनों की पेनल्टी भी लगी. जिस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
PAK vs NZ: हेलमेट पर गेंद लगी तो न्यूज़ीलेंड को मिले 5 रन
दरअसल न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी का 161वां ओवर पाकिस्तान के नौमान अली डाल रहे थे. जिनके ओवर की तीसरी गेंद पर केन विलियमसन स्ट्राइक पर थे. नौमान की गेंद केन के पीछे से निकली और विकेटकीपर सरफ़राज़ अहमद के पैड से लगकर पीछे उनके हेलमेट पर जा टकराई. जिसके बाद गेंद सीधा बाउंड्री पर जा लगी. ऐसे में पाकिस्तान को पूरे 5 रनों की पेनल्टी लगी. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी हुई है.
5 penalty runs for New Zealand!!!!pic.twitter.com/VBqruiHeQt
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2022
PAK vs NZ: कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. कप्तान बाबर आज़म और अघा सलमान के शतक की बदौलत पाकिस्तान 438 रन बना पाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद ने भी 86 रनों की अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली.
जिसके बाद पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने भी अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया. ओपनर टॉम लाथम ने 113 रनों की गज़ब की पारी खेली. वहीं डिवॉन कॉनवे ने भी 92 रन बनाए. इसके अलावा केन विलियमसन अब तक नाबाद हैं. वह खबर लिखने तक 137 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल ने भी क्रमश: 42 और 47 रन बनाए. चौथे दिन के लंच तक कीवी टीम ने 168 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 519 रन बनाए हैं.
Tagged:
Pakistan Cricket Team New Zealand cricket team PAK vs NZ PAK vs NZ 1st Test 2022 PAK vs NZ 2022-23