विराट कोहली को लेकर सारा टेलर ने बनाया डेनियल वायट का मजाक तो डेनियल ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब

यह बात बिल्कुल तार्किक है कि एक सिक्के के हमेशा दो पहलू होते हैं..कोई भी खबर पूरी तरह से बुरी नहीं हो सकती और कोई खबर पूरी तरह से अच्छी नहीं हो सकती. अब विराट कोहली की शादी को ही ले लीजिए, विराट और अनुष्का ने जैसे ही अपनी शादी की सोशल मीडिया के मध्यम से औपचारिक पुष्टि की, वैसे ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.
दुनिया भर में फैले विराट के करोड़ों प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने बधाई दी. लेकिन इसका एक अलग पहलू भी है वअह यह है कि कई लोगों को विराट की शादी से झटका भी लगा है, वह हैं उनकी गर्ल फैन-फॉलोइंग को.
डैनियल का उड़ाया सारा टेलर ने मजाक-
विराट कोहली हमेशा ही अपने खेल के आलावा अपनी स्टाइल के लिए विख्यात रहे हैं, उनकी इसी अदा पर लड़कियां फिदा थीं, यहां तक कि कई बड़ी हस्तियाँ भी.
विराट की महिला प्रशंसकों में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर्स भी थीं, जो विराट को देखते ही अपना दिल हार बैठी. डैनियल ब्याट ने तो विराट को प्रपोज तक किया और शादी करने का भी ऑफर दिया. हालंकि, विराट ने कोई जवाब नही दिया.
अब जब विराट की शादी हो गयी तो डेनियल ने उन्हें शादी की मायूस होकर बधाई दी, इसके बाद उनका खूब मजाक उड़ा, उनका विश्व की सबसे खूबसूरत खिलाड़ी कही जाने वाली सारा टेलर ने भी मजाक बनाया है.
सारा टेलर ने कहा, तुम्हे जल्दी करनी चाहिए थी-
डैनियल विराट को दिलो जान से प्यार करती थीं, वह अपने बल्ले पर विराट का नाम लिखे हुए थीं, विराट ने उन्हें एक बार मिलकर बल्ला भी भेंट किया था. डैनियल ने विराट को शादी की केवल एक शब्द में बधाई दी थी. इस पर सारा ने चुटकी लेते हुए विराट के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा..डेनियल तुम्हे थोड़ा जल्दी मिलना चाहिए था.
Should of got there quicker @Danni_Wyatt !!! 😂😂 https://t.co/IIZNJa2QEc
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) December 13, 2017
😂😂😂 never mind https://t.co/LpzB3deVWf
— Danielle Wyatt-Hodge (@Danni_Wyatt) December 13, 2017
इस पर डेनियल ने जवाब देते हुए हंसी वाले इमोजी के साथ लिखा, चलो कोई बात नहीं.
सारा भी थीं विराट की दीवानी-
आपको बता दें कि डैनियल के साथ ही साथ सारा भी विराट कोहली की दीवानी थीं, उन्होंने भी विराट को प्रपोज किया था. पढ़ें यह आर्टिकल- यदि विराट कोहली की माँ ने मान लिया होता उस समय ये बात तो आज अनुष्का की जगह यह खुबसुरत लड़की होती टीम इंडिया की भाभी