सारा तेंदुलकर ने आईपीएल के बीच में खरीदी क्रिकेट टीम, बनीं मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन

Sara Tendulkar: आईपीएल 2025 सीजन शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने क्रिकेट टीम खरीदी है। सारा मुंबई टीम की मालकिन बन गई हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Sara Tendulkar , Mumbai ,  Global e-Cricket Premier League , GEPL

Sara Tendulkar: आईपीएल 2025 सीजन शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है। अब तो उन्होंने खुद की अपनी एक नई क्रिकेट टीम खरीदी है। सारा मुंबई टीम की मालकिन बन गई हैं। अब आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे संभव है। तो क्या है पूरा मामला। आइए आपको बताते हैं...?

Sara Tendulkar ने आईपीएल के बीच में खरीदी टीम

सचिन की लाडली Sara Tendulkar ने गोवा में की जमकर मस्ती, 'बिकिनी' में पहली बार फोटो किया शेयर

दरअसल सारा (Sara Tendulkar) ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (जीईपीएल) में मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी है। लीग अपने दूसरे सीजन के लिए तैयार है। डिजिटल एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी में वैश्विक लीडर जेटसिंथेसिस ने घोषणा की है सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (जीईपीएल) में मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी है। जीईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट और एंटरटेनमेंट लीग है, जो "असली क्रिकेट" के खेल पर आधारित है। अब तक इसे 300 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। अपने पहले सीजन से लेकर अब तक लीग ने काफी तरक्की की है।

सीईओ राजन नवानी ने टीम खरीदने पर Sara Tendulkar को दी बधाई

रिपोर्ट के अनुसार, GEPL की मल्टीप्लेटफॉर्म पहुंच 70 मिलियन से अधिक है और JioCinemas और Sports18 पर 2.4 मिलियन मिनट से अधिक की स्ट्रीमिंग की गई है, जिससे GEPL क्रिकेट ई-स्पोर्ट्स में एक जाना-माना नाम बन गया है। JetSynthesys के सीईओ राजन नवानी ने कहा,

"हमें मुंबई टीम की फ्रैंचाइज़ी के मालिक के रूप में सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। सारा की खेलों और ई-स्पोर्ट्स में गहरी रुचि है और उनकी अपार लोकप्रियता उन्हें हमारे अभियान में एक आदर्श भागीदार बनाती है।" 

सारा तेंदुलकर ने कहा,

"क्रिकेट हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। ई-स्पोर्ट्स में इसकी क्षमता को देखना रोमांचक है। GEPL में मुंबई फ्रैंचाइज़ी का मालिक होना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जिसमें खेल के प्रति मेरा प्यार और शहर के प्रति जुनून शामिल है। मैं अपनी टीम के साथ एक प्यारी ई-स्पोर्ट्स फ्रैंचाइज़ी बनाने के लिए उत्सुक हूँ।"

मुंबई इंडियंस का समर्थन करती नज़र आईं Sara Tendulkar

सारा तेंदुलकर को अक्सर आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस का समर्थन करते देखा गया है। इसके अलावा मुंबई को सपोर्ट करते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहे हैं। सारा के भाई अर्जुन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। अर्जुन ने आईपीएल में पांच मैच खेले हैं

ये भी पढ़िए : 9 साल से फ्लॉप रहे इस खिलाड़ी के हर साल बढ़ रहे भाव, जिस टीम में जाता है वहां देता है घाव

sara tendulkar MUMBAI