Shubman Gill: विश्व कप 2023 में शुभमन गिल का बल्ला शांत चल रहा था लेकिन उनके फैंस और क्रिकेट पंडितों को ये उम्मीद थी कि ये शांति किसी न किसी टीम पर आंधी बनकर टूटेगी और हुआ भी ऐसा ही. 2 नंवबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) पूरे लय में दिखे और अपनी तूफानी पारी से न सिर्फ भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाया बल्कि श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर खबर ली और अपने फॉर्म में लौट आने का संकेत भी दिया.
शतक से चूके Shubman Gill
शुभमन गिल (Shubman Gill) जब बल्लेबाजी करने उतरे तो शुरुआत के कुछ ओवरों में थोड़े असहज दिखे लेकिन एक बार जब वे सेट हो गए उसके बाद तो उनके बल्ले से रन पानी की तरह निकल रहे थे. गिल ने 92 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले. मधुशंका की गेंद को विकेटकीपर के सर के उपर से मारने की कोशिश में वे विकेटकीपर को ही कैच दे बैठे.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1720034656282914918
सारा तेंदुलकर ने बढ़ाया हौसला
कोई भी बल्लेबाज जब 92 के स्कोर पर पहुँच जाता है तो वो चाहता है कि शतक पूरा करे. यह एक बड़ी उपलब्धि होती है. अगर शतक विश्व कप में आता है तो उसकी अहमियत और बढ़ जाती है. शुभमन गिल (Shubman Gill) भी यही चाहते थे जो नहीं हो सका. आउट होने के बाद पेवेलियन लौटते समय गिल काफी निराश दिखे. लेकिन जब वे वापस लौट रहे थे उस समय स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस उनका हौसला बढ़ा रहे थे. इसमें सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी थी जिनके साथ उनके डेटिंग की खबरें चलती रहती हैं. सारा को खड़े होकर ताली बजाते देखा गया.
विश्व कप 2023 का दूसरा अर्धशतक
विश्व कप 2023 के 5 वें मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) का ये दूसरा अर्धशतक था. इसके पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 53 रन की पारी खेली थी. गिल शतक से बेशक चूक गए लेकिन इस पारी के बाद उन्हें अगले बड़े मैचों के लिए आत्मविश्वास मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4… रिंकू सिंह के बल्ले से निकली रनों की आंधी, 233 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, VIDEO हुआ वायरल