WATCH: सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल पर लुटाया अपना प्यार, हार्ट वाली इमोजी साझा कर प्यार का किया ऐलान!

Published - 16 May 2023, 08:31 AM

WATCH: सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल पर लुटाया अपना प्यार, हार्ट वाली इमोजी साझा कर प्यार का किया ऐलान!

बीती रात खेले गए मुकाबल में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक जमा कर, उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी है. उन्होंने अपनी शानदार पारी के दम पर गुजरात को इस मुकाबले में मज़बूत स्थिती में खड़ा किया जिसकी बदौलत गुजरात ने मैच को 34 रन से अपने नाम कर लिया. उनकी शतकीय पारी के बाद फैंस के अलावा सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा हैं कि उन्होंने भी शुभमन गिल की तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से साझा किया है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

कई चर्चित हंस्तियों ने की तारीफ

गौरतलब है कि शुभमन गिल की आतिशी पारी के बाद सोशल मीडिया पर कई चर्चित हंस्तियों ने उनकी तारीफ की है. लेकिन सोशल मीडिया के बज़ार में एक तस्वीर काफी बवाल काट रही हैं जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल की तस्वीर को साझा किया और साथ में हर्ट इमोजी भी लगाई है. फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर कर रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर के पीछे की बड़ी वजह, हम आपको बताने वाले हैं.

क्या सारा ने लगाई स्टोरी?

गौरतलब है कि सारा और शुभमन के फैंस दोनो के एक साथ देखना चाहते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों के नाम को लेकर माहौल बनाता रहता है. वहीं वायरल हो रही तस्वीर को सारा ने साझा नहीं किया था बल्कि किसी फैन ने एडिट कर उनका नाम कॉपी किया था. हालांकि इस तस्वीर को फैंस सच समझ रहे थे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. बता दे कि सारा के अलावा कई मशहूर हंस्तियों ने शुभमन की तारीफ की है.

हैदराबाद के गेंदबाज़ों की लगाई क्लास

शुभमन गिल
गौरतलब है कि हैदराबाद अपनी मज़बूत गेंदबाज़ी विकल्प के लिए जानी जाती है. लेकिन इस मैच में शुभमन गिल ने हैदराबाद के गेंदबाज़ो का धागा खोल दिया और जमकर रन बनाए. उन्होंने 58 गेंद में 1 छक्का और 13 चौके की मदद से 101 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 174.14 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. शुभमन गिल का दमदार फ़ॉर्म, गुजरात को दूसरा टाइटल दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है.

यह भी पढ़ें: शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने विराट को दिया अपनी सफलता का श्रय, तो रुमर ससुर सचिन तेंदुलकर पर भी किया सनसनीखेज़ खुलासा

Tagged:

shubman gill GT VS SRH sara tendulkar