WATCH: सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल पर लुटाया अपना प्यार, हार्ट वाली इमोजी साझा कर प्यार का किया ऐलान!
Published - 16 May 2023, 08:31 AM

बीती रात खेले गए मुकाबल में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक जमा कर, उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी है. उन्होंने अपनी शानदार पारी के दम पर गुजरात को इस मुकाबले में मज़बूत स्थिती में खड़ा किया जिसकी बदौलत गुजरात ने मैच को 34 रन से अपने नाम कर लिया. उनकी शतकीय पारी के बाद फैंस के अलावा सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा हैं कि उन्होंने भी शुभमन गिल की तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से साझा किया है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
कई चर्चित हंस्तियों ने की तारीफ
Instagram story of sara Tendulkar after the century pic.twitter.com/GAlscFrVWA
— Mufaddal Vohra (@Mufadda_Vohraa) May 15, 2023
क्या सारा ने लगाई स्टोरी?
गौरतलब है कि सारा और शुभमन के फैंस दोनो के एक साथ देखना चाहते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों के नाम को लेकर माहौल बनाता रहता है. वहीं वायरल हो रही तस्वीर को सारा ने साझा नहीं किया था बल्कि किसी फैन ने एडिट कर उनका नाम कॉपी किया था. हालांकि इस तस्वीर को फैंस सच समझ रहे थे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. बता दे कि सारा के अलावा कई मशहूर हंस्तियों ने शुभमन की तारीफ की है.
हैदराबाद के गेंदबाज़ों की लगाई क्लास
यह भी पढ़ें: शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने विराट को दिया अपनी सफलता का श्रय, तो रुमर ससुर सचिन तेंदुलकर पर भी किया सनसनीखेज़ खुलासा