इंडियन क्रिकेट टीम के नए रन मशीन शुभमन गिल (Shubman Gill) और दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के लिंकअप की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया की हेडलाइन में रही हैं. गिल के प्रचंड फॉर्म में आने के बाद ये चर्चा और बढ़ गई है. गिल कहीं भी स्पॉट होते हैं तो सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की चर्चा होने लगती है वहीं सारा तेंदुलकर की किसी भी तरह की गतिविधि में गिल को ढूंढने की कोशिश की जाती है. सोशल मीडिया पर गिल और सारा के फैंस उन्हें लेकर तमाम तरह की कहानियां बनाते हुए नजर आते हैं.
सारा ने डायरी में लिखा अपने प्यार का नाम
सारा क्रिकेट को काफी पसंद करती हैं. हाल ही में सारा तेंदुलकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट डाली है. मेडिकल स्टूडेंट रही सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने नोट्स का एक पेज शेयर किया है. इस पेज में उन्होंने लाल रक्त कोशिका (RBC) के जगह पर RCB यानि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लिखा है. सारा ने कैप्शन में लिखा है, “मैंने गलती से कई बार RBC की जगह RCB लिख दिया हैं” इसके बाद सारा ने सर पर हाथ मारने वाला इमोजी भी लगाया है. हालांकि ये सारा तेंदुलकर की गलती है लेकिन ये क्रिकेट से उनके लगाव को भी दिखाता है.
क्रिकेट से जुड़ाव लाजमी
सचिन तेंदुलकर की बेटी होने की वजह से क्रिकेट से सारा का जुड़ाव होना लाजमी है. तेंदुलकर के क्रिकेट के दिनों में और उसके बाद IPL के मैचों में भी सारा को स्टेडियम में देखा गया है. इसके अलावा सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट खेलते हैं और रणजी प्लेयर हैं. IPL में अर्जुन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. सारा भी इसी टीम को सपोर्ट करते हुए अक्सर स्टेडियम में दिखती हैं.
गिल के साथ रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं
सोशल मीडिया पर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा होती है. ये दोनों भी एकदूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. सारा तेंदुलकर गिल की बहन को भी फॉलो करती हैं. इसलिए भी गिल और सारा के रिलेशन की चर्चा चलती है. हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशन को लेकर कोई बात नहीं कही है और न हीं कोई इंडिकेशन दिया है. इसलिए ये दोनों रिलेशन में हैं इस बात को लेकर सिर्फ चर्चा होती है. ऑफिशियल जैसा कुछ भी नहीं है.