Shubman Gill: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ओवल के मैदान पर संघर्ष कर रही है. बहरहाल मैच के चौथे दिन शुभमन गिल चर्चा विषय बने रहे. बता दें कि कैमरन ग्रीन ने स्लिप की दिशा में सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का एक कैच पकड़ा जिसको लेकर क्रिकेट के गलियारो में एक नया विवाद शुरु हुआ. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस शुभमन गिल के आउट या नॉट आउट होने के सवाल पर एक दुसरे से भिड़ते दिखे. वहीं इस कड़ी में शुभमन गिल (Shubman Gill)की रियूमर गर्लफ्रेंड और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने अब शुभमन गिल के आउट होने पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.
सारा तेंदुलकर ने किया ट्वीट
गौरतलब है कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर कयासबाज़ी लगाई जाती है. लेकिन इस मसले पर दोनों खुलकर कभी भी सामने नहीं आए हैं. वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे दिन शुभमन स्लिप की दिशा में कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे जिसको लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया. हालांकि थर्ड अंपार ने शुभमन गिल को आउट करार दिया लेकिन क्रिकेट फैंस का मानना है कि शुभमन आउट नहीं थे इस मुद्दे को लेकर सारा तेंदुलकर की फेक अकाउंट से भी एक ट्वीट किया गया. जिसमें साल 2007 में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तस्वीरें साझा कि गई हैं. जो अब चर्चा का विषय चुकी है.
सौरव गांगुली भी हो चुके हैं शिकार
बता दें कि साल 2007 में हुई बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में रिकी पोंटिंग ने भी सौरव गांगुली का एक ऐसा ही कैच पकड़ा था जिसमें अंपायर ने उन्हें आउट दिया था. और इस बार भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी एक ऐसा ही विवादित कैच पकड़ा गया और अंपायर नें शुभमन गिल को आउट करार दिया था. जिसको लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर शुभमन गिल (Shubman Gill)के आउट होने की चर्चा चारों ओर हो रही है.
दोनों पारी में फ्लॉप रहे Shubman Gill
भारत को पहली पारी में सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थी. हालांकि शुभमन गिल का बल्ला नहीं चल पाया और वह सस्ते में ही क्लीन बोल्ड हो गए. वहीं दूसरी पारी में भी वह स्लिप की दिशा में बोलैंड का शिकार बने. उन्होंने 19 गेंद में 18 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: गलत OUT दिए जाने पर शुभमन गिल ने अंपायर को लगाई फटकार, सोशल मीडिया के जरिए बोल डाला हमला