Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. सचिन की तरह उनकी बेटी सारा की भी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. फैंस सचिन की सारा पर भी दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले वह डीपफेक फोटो का शिकार हो गई. उनका फोटो शुभमन गिल के साथ जमकर शेयर किया गया. वहीं अब उन्होंने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी. इसके अलावा उन्होंने ट्विटर अब (एक्स) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इस शख्स का आकाउंट बंद करने की बड़ी मांग कर डाली.
Sara Tendulkar ने डीपफेक फोटो पर तोड़ी चुप्पी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीपफेक के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. जो किसी के लिए भी भविष्य में बड़ा खतरा पैदा कर सकता है. बॉलीवुड अभिनत्रीरश्मिका मंदाना का मॉर्फ्ड वीडियो सामने आया था. जो काफी चर्चा का विषय बना. वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी डीपफेक फोटो का शिकार हो गई थी.
उनका एक फोटो शुभमन गिल Shubman Gill) के साथ काफी फायरल हुआ. जिसमें सारा गिल के गले में हाथ डाले फोटो खींचा रही है. जबकि वह फोटो उनके भाई अर्जुन का था. वहीं अब सारा ने डीपफेक मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,
''सोशल मीडिया पर काफी स्पेस है जहां हम शेयर कर अपने आपको काफी इंटरटेन कर सकते हैं. लेकिन यह काफी दुखदायी भी है. हालांकि हम इनरनेट पर इसका दुरुपयोग होता देख रहे हैं. मेरे पास मेरी कुछ डीपफेक तस्वीरें आई हैं जो हकीकत से कोसों दूर हैं.''
एलन मस्क से की खास अपील
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के नाम एक्स X (पूर्व में ट्विटर) Parody अकाउंट बना हुआ है. ताज्जुब की बात यह कि 2 लाख से ज्यादा यूजर फॉलो कर रहे हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्यान इसके बायो पर नहीं गया है और वो इसे सारा का असली अकाउंट मान रहे हैं. इस एक्स अकाउंट से सारा की फोटोज शेयर की जाती है. जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं अब सारा ने (एक्स) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इस शख्स का आकाउंट बंद करने की बड़ी मांग कर डाली. उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा,
''एक्स पर Parody अकाउंट बना हुआ है. मेरे नाम से इंटरनेंट पर लोगों को प्रभावित किया जा रहा है. जबकि मेरा कोई अकाउंट नहीं है. मुझे उम्मीद है कि X इस अकाउंट को देखने के बाद सस्पेंड करेगा.''
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम में हुआ बड़ा बदलाव, गौतम गंभीर को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी