सचिन तेंदुलकर को गाली देने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज को LIVE मैच में पड़ा था करारा तमाचा, 26 साल बाद खुद सुनाई आपबीती

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sachin Tendulkar को गाली देने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज को LIVE मैच में पड़ा था करारा तमाचा

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है. ये दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी (ICC) के किसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप के दौरान ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आती हैं. चुकी इन दोनों टीमों के बीच अब लगातार मैच नहीं होते इसलिए दोनों टीमों के मौजूदा खिलाड़ियों के पास एक दूसरे से जुड़ी कहानियां अपने फैंस को बताने के लिए नहीं हैं.

लेकिन दोनों ही टीमों के पुराने के खिलाड़ियों के पास एक दुसरे से जुड़ी अनेकों कहानियां हैं जो जब  भी किसी न किसी माध्यम से बाहर आती हैं तो सुर्खियां बटोरती हैं. एक ऐसा ही किस्सा पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने सुनाया है.

साकी...मैंने कभी नहीं सोचा था

Saqlain Mushtaq Reveals Why He Never Sledged Sachin Tendulkar

सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने नादिर अली के पॉडकास्ट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. सकलैन ने कहा, 'हम कनाडा गए थे. मैं उस समय युवा था और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद वहां गया था. काउंटी खेलने के बाद मुझमें थोड़ा अहम आ गया था और मैं अपनी दुनिया में मस्त था. मैच के दौरान मैंने सचिन  (Sachin Tendulkar)को काफी स्लेज किया और उसके लिए कुछ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया.'

सकलैन (Saqlain Mushtaq) ने आगे कहा, 'सचिन बहुत बुद्धिमान है. मुझ पर चिल्लाने या कुछ कहने की जगह वो चुपचाप मेरे पास आया और बोला, "साकी... मैंने कभी नहीं सोचा था कि तुम ऐसा करोगे. तुम उस तरह के व्यक्ति नहीं लगते जो ऐसे शब्द कहता है. मुझे लगा कि आप एक बहुत ही सभ्य व्यक्ति हैं.  उसने इन बातों को इतने अच्छे से कहा कि अगले 4 ओवरों के लिए मैं उसके कहे शब्दों में ही खो गया. मैं उसके शब्दों से बाहर आ पाता तब तक वह  (Sachin Tendulkar)अपना काम कर चुका था. वो क्रीज पर सेट हो चुका था.' ये घटना 1997 की है.

तुम एक चतुर व्यक्ति हो

'We played very bravely' - Head coach Saqlain Mushtaq on Pakistan's 0-3 loss at home to England

सकलैन ने कहा कि, 'ये सचिन  (Sachin Tendulkar) की रणनीति थी मुझको अपने प्रभाव में लेने की. उसने माइंड गेम खेलकर मुझे चित कर दिया. अगले 4-5 ओवरों में वो पूरी तरह सेट हो गया. जब वो मुझे चौके लगाने लगा तब मेरे चेहरे पर जैसे थप्पड़ परी और उसके शब्दों का प्रभाव मुझपर से खत्म हुआ. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और चीजें हमारे हाथ से निकल चुकी थीं. मैच के बाद शाम को जब मैं होटल में सचिन से मिला तो मैनें उससे कहा, तुम एक चतुर व्यक्ति हो.'

'दूसरा' के जनक हैं सकलैन

IND vs PAK T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप खेलने गए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को जब अलमारी में छिपानी पड़ी थी अपनी वाइफ - IND vs PAK World Cup 2022 Saqlain Mushtaq

पाकिस्तान के महान स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) को गेंदबाजी में दूसरा इजाद करने का क्रेडिट जाता है. उन्होंने अपने 'दुसरा' से अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाजों, जिनमें सचिन का नाम भी शामिल है, को खूब चकमा दिया था. हाल ही में पाकिस्तान के हेड कोच की जिम्मेदारी छोड़ने वाले सकलैन मुश्ताक ने 1995 से 2004 के बीच पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 वनडे मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 208 और वनडे में 288 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- IPL से पहले रॉक स्टार बने एमएस धोनी, गिटार बजा अपनी धुन पर CSK के खिलाड़ियों को जमकर नचाया, वायरल हुआ VIDEO  

sachin tendulkar Saqlain Mushtaq