PAKISTAN TEAM के कोच का बड़ा बयान, भारत-पाकिस्तान के फाइनल में भिड़ंत होने की जताई इच्छा, जानिए वजह

Published - 13 Mar 2024, 07:03 AM

Saqlain Mushtaq on IND vs PAK Final T20 World Cup 2021

T20 World Cup 2021 के पहले मैच में भिड़ने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन, पाक के अंतरिम प्रमुख कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) की चाहत है कि इन दोनों टीमों का मुकाबला एक बार फिर से फाइनल में हो तो यह अच्छा होगा. इसके पीछे उन्होंने एक बड़ी वजह बताई है. उनका मानना है कि इससे दोनों पड़ोसी मुल्क बीच नजदीकियां बढ़ेंगी. इस बारे में सकलैन मुश्ताक ने और क्या कुछ कहा है. जानिए इस पूरी रिपोर्ट के जरिए....

भारत को हराकर पाकिस्तान किया था मेगा इवेंट की शुरूआत

Saqlain Mushtaq on IND vs PAK Final

बीते 24 अक्टूबर को पाकिस्तान ने अपने इस इवेंट की शुरूआत भारत के खिलाफ की थी. जिसमें 10 विकेट जीतकर इस मैच में पाक ने शानदार प्रदर्शन किया था. इससे पहले टी20 विश्वकप में कभी भी टीम इंडिया को पड़ोसी देश के खिलाफ हार का सामना नहीं करना पड़ा था. दोनों के बीच 5 बार टक्कर हुई थी और पांचों बार जीत का पक्ष भारत की ओर ही रहा था. वनडे विश्वकप में भी पाकिस्तान आज तक भारत को नहीं हरा सका है.

भारत को हार का आइना दिखाने के बाद पाकिस्तान की टीम ने अपने इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भी न्यूजीलैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ग्रुप-2 में इस समय पाकिस्तान की टीम पहले नंबर पर विराजमान है और सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है. शुक्रवार को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा और फिर उन्हें नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में खेलना है. फिलहाल कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) का क्या कुछ कहना है ये भी आपको बता देते हैं.

फाइनल में भिड़ने से दोनों देशों के बीच रिलेशन अच्छे होंगे- पाकिस्तानी कोच

Saqlain Mushtaq on IND vs PAK

लंबे अरसे राजनीतिक कारणों के चलते भारत और पाकिस्तान के बाद द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकी है. जो समय-समय पर चर्चा में आ ही जाती है. इसी बीच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने बात करते हुए कहा

"अगर फाइनल में हमारे सामने भारत आता है तो ये एक शानदार बात होगी. ऐसा इसलिए नहीं कि हमने उन्हें हराया है बल्कि वह एक मजबूत टीम है. सभी उन्हें चैंपियन बनने का दावेदार बता रहे हैं. उनके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम भी हमेशा कड़ी टक्कर देती है.

यदि फाइनल में भारत और पाकिस्तान का एक बार फिर सामना होता है तो क्रिकेट फैंस के लिए ये बेहतरीन मौका होगा. भारत हमारा पड़ोसी देश है और उनके खिलाफ मैच होने से हमारे आपसी रिश्ते भी पहले से अच्छे होंगे."

अफगानिस्तान टीम के खिलाफ बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते हैं

Saqlain Mushtaq on PAK vs AFG

शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बारे में बात करते हुए Saqlain Mushtaq ने ये भी कहा

"मैंने इन खिलाड़ियों के बारे में बहुत कुछ सुना और देखा है. ये उनके बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हर अलग- अलग लीग में ये बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. इनके खिलाफ तो हमें एक प्लानिंग के साथ आगाज करना होगा. साथ ही साथ ये पूरी टीम ही बिना भय के क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है और हमें उनसे चालाकी से निपटना होगा."

Tagged:

PAKISTAN TEAM IND vs PAK Saqlain Mushtaq ICC T20 World Cup 2021 T20 World Cup 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.