टीम इंडिया में सिर्फ बैकअप खिलाड़ी बनकर रह गया है ये खूंखार बल्लेबाज, 9 साल पहले किया था डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India में सिर्फ बैकअप खिलाड़ी बनकर रह गया है ये खूंखार बल्लेबाज, 9 साल पहले किया था डेब्यू

भारतीय टीम (Team India) और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। रविवार को दोनों टीमें दूसरे टी20 मैच में आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस भिड़ंत को जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। वहीं, अफगानिस्तान टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।

इस बीच शुक्रवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें ध्रुव जुरेल को पहले बार भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया गया। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बार फिर इस खतरनाक बल्लेबाज को नजरअंदाज कर उनके करियर को खतरे में डाल दिया है। 

Team India में बैकअप खिलाड़ी बनकर रह गया है ये बल्लेबाज

Team India

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 25 जनवरी को हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें ध्रुव जुरेल को पहले बार मौका दिया गया। हालांकि, इसमें खूंखार बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय चयनकर्ताओं ने जगह नहीं दी है।

इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें नज़रअंदाज़ करने का करने का मूड बना चुकी है। वह टीम के बैकअप खिलाड़ी ही बनकर रह गए हैं। दरअसल, संजू सैमसन को टीम में निरंतर शामिल नहीं किया जाता है। वह टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। 29 वर्षीय बल्लेबाज ने 9 साल पहले भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन अब तक वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

प्लेइंग इलेवन में भी होते हैं नज़रअंदाज़

Team India

गौरतलब है कि संजू सैमसन के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने भी काफी मुश्किल है। अक्सर वह बेंच गर्म करते और खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आते हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भी संजू सैमसन को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। जितेश शर्मा को तवज्जो देते हुए उन्हें मैच में खेलने का मौका मिला था।

लिहाजा, अब उनका क्रिकेट करियर संकट में नजर आ रहा है। संजू सैमसन ने भारत के लिए 2015 में डेब्यू किया था। लेकिन वह अब तक 40 ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल सके हैं। 16 वनडे मैच में 510 रन बनाए हैं। 24 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 374 रन हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वह अब तक पदार्पण नहीं कर सके हैं। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team Sanju Samson IND vs AFG