संजू सैमसन की चमकी किस्मत, अगले 3 टी20 की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
Published - 12 Dec 2025, 03:11 PM | Updated - 12 Dec 2025, 03:24 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब अगले तीन T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत चमकने वाली है।
दूसरे T20 मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम अगले तीन T20 मुकाबले में बड़े बदलाव कर सकती है, जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारत की टीम में जगह मिल सकती है, और वह इस खिलाड़ी को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं....
Sanju Samson की चमक सकती है किस्मत
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा T20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है। उसके बाद दो और T20 मुकाबले खेले जाएंगे, अब बचे हुए तीन T20 मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत चमक सकती है और उन्हें भारत की प्लेइंग 11 में मौका अगले तीन T20 मुकाबले में मिल सकता है।
प्लेइंग 11 में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं संजू
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए शुरुआती दोनों T20 मुकाबले में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। लेकिन उन्हें अगले मैच में अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।
दरअसल, भारतीय टीम ने दोनों T20 मुकाबले में शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह दी लेकिन वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके। दोनों T20 मुकाबले में उनके बल्ले से रन नहीं निकले और अब संजू सैमसन (Sanju Samson) को उनकी जगह रिप्लेस किया जा सकता है।
शिवम दुबे को रिप्लेस कर सकते हैं संजू सैमसन
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन की बात की जाए तो संजू का भारतीय टीम के लिए रिकार्ड काफी शानदार है। इस वक्त भारतीय टीम में ओपनिंग बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल उतरते हैं, ऐसे में संजू सैमसन की ओपनिंग में जगह बन पाना तो मुश्किल है लेकिन मिडिल ऑर्डर में संजू को शिवम दुबे के स्थान पर टीम में मौका दिया जा सकता है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।