Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट में जब भी बदकिस्मत खिलाड़ियों की चर्चा चलती है तो सबसे पहला नाम संजू सैमसन (Sanju Samson) का आता है. प्रतिभा और क्षमता के बावजूद कभी भी इस खिलाड़ी को अबतक उतने मौके नहीं मिले हैं जितने का ये हकदार है लेकिन अगर हम घरेलू क्रिकेट पर नजर दौड़ाएं तो न जाने ऐसे कितने क्रिकेटर हैं जो भारतीय टीम से खेलने की उम्मीद लगाए लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनको आजतक बीसीसीआई का बुलावा नहीं आया है. ऐसा ही एक खिलाड़ी सैमसन की टीम में भी है जो 600 विकेट और 9000 रन बनाने के बावजूद अबतक टीम इंडिया (Team India) की जर्सी नहीं पहन सका है.
Sanju Samson के दोस्त का इंतजार कब होगा खत्म?
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं जलज सक्सेना (Jalaj Saxena). जलज घरेलू क्रिकेट में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली केरल की तरफ से खेलते हैं और अभी भी इसी टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. 37 साल के ऑलराउंडर जलज मूल रुप से मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. 2005 में उन्होने मध्यप्रदेश के लिए डेब्यू किया था और 2016 से केरल की तरफ से खेल रहे हैं. लगभग 19 साल से घरेलू क्रिकेट में सक्रिय इस खिलाड़ी का टीम इंडिया के लिए डेब्यू का इंतजार कब खत्म होगा या नहीं होगा ये एक बड़ा सवाल है.
करियर पर एक नजर
जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने 134 प्रथम श्रेणी मैचों में 14 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए 6574 रन बनाए हैं. साथ ही 413 विकेट लिए हैं. वे 28 बार 5 विकेट ले चुके हैं. 104 लिस्ट ए मैचों में 2035 रन के साथ उनके नाम 117 विकेट दर्ज हैं. वहीं 70 टी 20 मैचों में 661 रन और 72 विकेट उनके नाम हैं. अगर उनके घरेलू क्रिकेट के रन और विकेट जोड़ें तो कुल रन 9270 है वहीं कुल विकेटों की संख्या 602. अगर इस खिलाड़ी को मौका मिला होता तो ये भी रवींद्र जडेजा के कद का खिलाड़ी होता.
मौका न मिलने की वजह
घरेलू क्रिकेट में बेशक रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट का आयोजन होता है लेकिन पिछले 10 वर्षों में भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों को मिले मौकों पर गौर करें तो अधिकांश खिलाड़ी या तो IPL से चुन लिए जाते हैं या फिर अंडर 19 से. यही वजह है कि लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे और अच्छा प्रदर्शन कर रहे कई दर्जन खिलाड़ी टीम इंडिया से बुलावे के इंतजार में बूढ़े हो गए. उन नामों में ही एक नाम जलज सक्सेना का भी है.
ये भी पढ़ें- बैन किए गए इन 3 खिलाड़ियों पर बोर्ड ने लिया एक और चौंकाने देने वाला फैसला, सदमे में दुनियाभर के दिग्गज
ये भी पढ़ें- अपने इस फैसले पर उम्र भर रोएंगे अजीत अगरकर, अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी टीम चुनकर कर दिया बेड़ा गर्क