संजू के चेले ने गेंद से बरसाए आग के गोले, महज 3 ओवर में कर डाले इतने शिकार, अब टीम इंडिया में एंट्री देने को राजी हुए अजीत अगरकर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sanju Samson's favorite player Sandeep Sharma took 3 wickets in 4 overs in Syed Mushtaq Ali Trophy

Sanju Samson: भारत में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है, जिसमें काफी रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रहा है. इसके अलावा देश में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुस्ताक अली टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है. इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से सुचारु रूप से हो चुकी है . इस टूर्नामेंट के हालिया मैच में एक गेंदबाज के प्रदर्शन ने महफिल लूट ली. इस गेंदबाज का प्रदर्शन इतना शानदार था कि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आपको बता दें कि इस गेंदबाज का टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) से बेहद खास कनेक्शन है.

Sanju Samson के पसंदीदा गेंदबाज ने बरपाया कहर

publive-image

दरअसल, जिस गेंदबाज को संजू सैमसन (Sanju Samson)का करीबी बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि संदीप शर्मा हैं. हाल ही में सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में संदीप ने बहुत शानदार गेंदबाजी की थी. 17 अक्टूबर को हुए चंडीगढ़ बनाम सिक्किम मैच में चंडीगढ़ की ओर से खेलते हुए संदीप ने शानदार गेंदबाजी की. उनकी गेंदबाजी इतनी बेहतरीन थी कि बल्लेबाज रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए.

संदीप शर्मा ने सिर्फ 12 रन खर्च कर झटके इतने विकेट

publive-image

इस दौरान संदीप शर्मा ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए. इस आंकड़े को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी गेंदबाजी कितनी शानदार होगी. आपको बता दें कि गेंदबाज के इस प्रदर्शन ने मुख्य चयनकर्ता का ध्यान जरूर खींचा होगा. मालूम हो कि संदीप ने इस साल आईपीएल 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी दिखाई थी. उन्होंने संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया. इस दौरान संदीप शर्मा ने 12 मैचों में 10 विकेट लिए थे.

टीम इंडिया के लिए कर चुके हैं डेब्यू

मालूम हो कि संदीप शर्मा 2015 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं. 29 साल के घातक स्विंग तेज गेंदबाज ने भारत के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2015 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी. इस सीरीज में दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया है. इसके बाद संदीप शर्मा को दोबारा कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला.

हालांकि 2015 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है. उन्होंने 113 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 7.81 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ 122 विकेट लिए हैं. संदीप पावरप्ले में स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में शामिल हुए शिवम दुबे! , इस प्लेयर का बनें बैकअप

team india Sanju Samson Sandeep Sharma Ajit Agarkar Syed Mushtaq Ali Trophy