रियान पराग का करियर बनाने के लिए इस खिलाड़ी को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुले सूर्या! टैलेंट में नहीं है रोहित-विराट से कम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sanju Samson's cricket career may be ruined because of riyan-parag

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले रियान पराग (Riyan Parag) इन दिनों श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज खेल रहे हैं. शुरूआती 2 टी20 की प्लेइंग इलेवन में उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मौका भी दिया और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने पहले ही टी20 में साबित कर दिया कि वो आने वाले समय में टीम इंडिया में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. दूसरे टी20 में उनका खाता तो नहीं खुला लेकिन सूर्या स्पष्ट कर चुके हैं कि वो एक्स फैक्टर हैं और उन्हें हर हाल में निखारने के लिए खेलने का मौका दिया जाएगा. लेकिन, रियान पराग (Riyan Parag) का करियर बनाने में सूर्यकुमार यादव उस बल्लेबाज को नजरअंदाज कर रहे हैं जो रोहित शर्मा और विराट कोहली से कम नहीं है, बस उसे मौके की तलाश है.

इस खिलाड़ी की वजह से बर्बाद हो रहा है संजू का करियर!

  • जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले रियान पराग (Riyan Parag) को जब श्रीलंका दौरे पर मौका मिला तो हर कोई हैरान था. लेकिन, किसी एक श्रृंखला में खराब प्रदर्शन से किसी खिलाड़ी में उसकी प्रतिभा का आंकलन कर लेना सही नहीं है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ स्क्वॉड में शामिल किया गया, ये फैसला चयनकर्ता लेकर सही किया.
  • लेकिन, उन्हें वनडे स्क्वॉड में संजू सैमसन (Sanju Samson) के ऊपर जब तवज्जो देते हुए 15 सदस्यीय दल में शामिल किया तो इस बात की हैरानी हुई. क्योंकि वनडे में संजू को स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया, जो बहुत बड़ा सवाल है. क्योंकि इस प्रारूप में वो रियान से ज्यादा अनुभवी भी हैं और उन्हें चंद मौके जो मिले हैं उसमें उन्होंने खुद को साबित भी किया है. जबकि रियान ने अभी तक इस प्रारूप में डेब्यू भी नहीं किया है.
  • जब चयनकर्ता नए नवेले रियान पर समय देने और उन्हें निखारने के लिए तैयार हैं तो भला संजू सैमसन के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ भी यही बार बार देखने को मिल रहा है.

रियान पराग को मिल रहा है तवज्जो

  • तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. लेकिन, हैरानी की बात तो यह है कि इन दोनों ही मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन से संजू को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया, जबकि रियान पराग (Riyan Parag) ने अब तक दोनों ही मैच खेले हैं.
  • पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे, जबकि दूसरे में उन्हें सफलता तो नहीं मिली लेकिन 7 की इकोनॉमी से 4 ओवर के स्पेल में 30 रन दिये. सूर्या ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये कहा था कि रियान टीम के लिए एक्स फैक्टर हैं.
  • वहीं ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ चुकी है कि रियान को आने वाले टूर्नामेंट को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें तैयार करना चाहते हैं. जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) सेलेक्टर्स की पहली प्राथमिकता ही नहीं हैं और ये बात कई बार सरेआम बोली गई है.

क्या सवालों से बचने के लिए सिर्फ सैमसन को स्क्वॉड में मिलता है मौका

  • अब सवाल ये उठता है कि जब रियान पराग (Riyan Parag) को उनको साबित करने का मौका मिल रहा है तो आखिर संजू सैसमन से कप्तान, मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की ऐसी क्या दिक्कत है कि उन्हें वो मौके नहीं दिये जा रहे हैं, जो उन्हें मिलने चाहिए. जबकि संजू परिस्थिति के साथ रन बनाना भी जानते हैं और गेम पलटना भी जानते हैं.
  • आईपीएल में कई बार उन्होंने अकेले दम पर मैच भी जिताए हैं, तो आखिर संजू को सिर्फ सवालों के बौछार से बचने के लिए टीम में शामिल किया जाता है, क्योंकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में तो खेलने का मौका दिया नहीं जाता. पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा होते हुए वो बाहर बैठे रहे.
  • उन्हें एक भी मैच में शामिल नहीं किया गय़ा और अब जब रियान पराग डेब्यू कर चुके हैं तो सूर्या उन्हें सीरीज में भी मौका देने को राजी नहीं हैं. संजू सैमसन ने अब तक 16 वनडे में 56 की जबरदस्त औसत से 510 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे. इसके अलावा टी20 में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले.

रोहित-विराट की तरह मैच का रूख पलट सकते हैं संजू

  • 29 मैच में उन्होंने 444 रन बनाए हैं. भले ही इस फॉर्मेट में उनका औसत और स्ट्राइक रेट अच्छा ना हो लेकिन संजू पर अगर भरोसा जताया जाए तो वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह क्रीज पर जमे रहकर मिनटो में मैच का रूख पलट सकते हैं.
  • उनके इस अंदाज से हर कोई वाकिफ है. बावजूद इसके संजू को श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भी खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. सिर्फ रियान पराग (Riyan Parag) को तवज्जो दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: बीच सीरीज सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा झटका, इस वजह से अचानक टीम इंडिया का कप्तान बनने से किया इनकार 

team india Sanju Samson Suryakumar Yadav IND vs SL Riyan Parag