6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक में संजू सैमसन का कोहराम, ठोके 139 रन, अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले फॉर्म में लौटे

Published - 04 Dec 2025, 04:55 PM | Updated - 04 Dec 2025, 04:56 PM

Sanju Samson

Sanju Samson: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की श्रृंखला से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के अंदर अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया है। साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) फॉर्म टीम प्रबंधन को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है।

बता दें कि, संजू पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, जिसके बाद कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टी20 सीरीज में प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करना पड़ा था और उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका दिया गया था। लेकिन अब संजू ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए 139 रन ठोक दिए हैं।

Sanju Samson ने सैयद मुश्ताक अली में मचाया गदर

संजू सैमसन अपनी गृह राज्य टीम केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। संजू ने इस टूर्नामेंट में अभी तक बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में उन्होंने 41 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी खेली थी। जबकि प्रतियोगिता के तीसरे मैच में उन्होंने केवल 15 गेंदों पर 43 रन ठोक दिए थे।

वहीं, पांचवें मैच में उन्होंने 28 गेंदों पर 46 रन बनाए थे। बता दें कि, संजू (Sanju Samson) केवल तीन मैचों में 139 रन ठोक चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी काफी जबरदस्त रहा है। वहीं, इस टूर्नामेंट में अब तक खेले पांच मैचों में उनके बल्ले से 141.59 के स्ट्राइक रेट के साथ 160 रन निकल चुके हैं, जिसकी बदौलत लगातार केरल को जीत मिल रही है।

प्लेइंग इलेवन का ठोका दावा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बैक टू बैक शानदार पारियां खेलकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की प्लेइंग इलेवन में दावा ठोक दिया है। संजू के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनका शुरुआती मैचों से प्लेइंग इलेवन में खेलना तय माना जा रहा है, जबकि जितेश शर्मा को कोच गौतम गंभीर शुरुआती मैचों में बेंच पर बैठा सकते हैं।

लेकिन अगर संजू (Sanju Samson) इंटरनेशनल मंच पर अपना फॉर्म दिखाने में असफल रहते हैं तो फिर उनकी जगह बाद में जितेश शर्मा को दोबारा खेलने का मौका दिया जा सकता है। बता दें कि टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से हो रही है।

6,6,6,6,6,6,6.....8 चौके 7 छक्के, सरफराज खान के बल्ले ने SMAT में काटा बवाल, 47 गेंद पर जड़ा विस्फोटक शतक

कहां खेले जाएंगे टी20 सीरीज के मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू हो रही है। श्रृंखला का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच की मेजबानी 11 दिसंबर को मुल्लांपुर स्टेडियम को सौंपी गई है।

जबकि श्रृंखला का तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं, चौैथा और पांचवां मैच क्रमश: 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। बता दें कि, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।

6,6,6,6,6....IPL ऑक्शन से पहले इस विदेशी खिलाड़ी ने एक ओवर में जड़ डाले 33 रन, अब काव्या मारन हर कीमत में खरीदने को तैयार

Tagged:

team india Sanju Samson india vs south africa Syed Mushtaq Ali Trophy 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एक अर्धशतक

9 दिसंबर 2025