रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन का टीम इंडिया से खत्म हुआ किस्सा, एशिया कप 2023 से पहले संन्यास लेने को हुआ मजबूर

Published - 19 Aug 2023, 08:34 AM

Sanju Samson will not get place In Team India for Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान एशिया कप के लिए अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि कुछ ऐसे नाम जरूर हैं, जिनकी इस टूर्नामेंट में जगह पक्की मानी जा रही है. इसी सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर चल रही है. जो टीम इंडिया के बड़े क्रिकेटर के बारे में है. इसके मुताबिक एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से उन्हें बाहर करने की बात सामने आ रही है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.

इस खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना कम

Sanju Samson
Sanju Samson

एशिया कप के (Asia Cup 2023) लिए टीम इंडिया के चयन के पहले जो खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं उसके मुताबिक इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका नहीं दिए जाने की बात चल रही है. संभव है कि एशिया कप में के एल राहुल की वापसी हो जाए और सैमसन को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में एशिया कप के लिए ईशान किशन का नाम चर्चा में है.

सैमसन खुद ही अपने पैर पर मार रहे हैं कुल्हाड़ी

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Asia Cup 2023) को टीम इंडिया में वैसे ही कम मौके मिलते हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्हें टीम से बाहर रखा था. लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें दूसरे और तीसरे वनडे के अलावा पांचों टी 20 में मौका दिया था लेकिन अच्छी बल्लेबाजी कर टीम में अपनी जगह पक्की करने की जगह सैमसन (Sanju Samson) हर मिले मौके को गंवाते रहे.

वनडे और टी 20 मिलाकर 5 पारियों में सैमसन सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके. बाकी पारियों में बिल्कुल गैर जिम्मेदार की तरह अपना विकेट फेंक चलते बने. इसी के बाद उनके एशिया कप और विश्व कप टीम में शामिल होने पर सवालिया निशान पैदा हो गया है. अगर उनका चयन नहीं होता है तो इसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे.

ऐसा रहा है सैमसन का करियर

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2015 में की थी लेकिन पिछले 8 सालों के दौरान वे कभी भी अपनी जगह टीम इंडिया में नहीं बना पाए. 8 साल के करियर में सैमसन ने सिर्फ 13 वनडे और 23 टी 20 खेले हैं. वनडे में 390 और टी 20 में उनके नाम 334 रन है. संजू सैमसन के प्रदर्शन में अस्थिरता है और यही वजह है कि उन्हें समय से पहले संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में अचानक हुई 22वीं रैंक वाली टीम की एंट्री, इन 3 बड़े देशों को हराकर हासिल किया विश्वकप का टिकट

Tagged:

indian cricket team team india asia cup 2023 Sanju Samson