RCB vs RR मैच से पहले राजस्थान को लगा तगड़ा झटका, सबसे अहम खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
Published - 21 Apr 2025, 02:12 PM

Table of Contents
RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। टूर्नामेंट के लगभग 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें चार टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर पावरप्ले के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स अपनी लय से भटकी नजर आई। हार के साथ अभियान की शुरुआत करने वाली इस टीम को जीत के लिए काफी संघर्ष पड़ा है। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने अगले मैच (RCB vs RR) से पहले राजस्थान को बड़ा झटका लगा है।
RCB vs RR से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका
वीरवार को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत होगी। आरआर के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन इससे पहले टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। राजस्थान का एक अहम खिलाड़ी अनफिट होने के कारण इस मुकाबले (RCB vs RR) का हिस्सा नहीं बन पाएगा। हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं।
BIG BLOW FOR RR 🚨
— Cricadium (@Cricadium) April 21, 2025
Skipper Sanju Samson ruled out of the clash against RCB due to injury 🤕#RRvsRCB #SanjuSamson #InjuryUpdate #IPL2025 pic.twitter.com/RDtK5GSS6J
इस वजह से हुए बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मुकाबले के दौरान संजू सैमसन इंजर्ड हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर डग आउट में लौटना पड़ा। इसके चलते वह लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सके। वहीं, अब टीम मैनेजमेंट ने बताया है कि उन्हें अगले मुकाबले (RCB vs RR) में भी रेस्ट दिया जाएगा। फ्रेंचाइजी ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि,
“संजू सैमसन अभी चोट से रिकवर कर रहे हैं और फिलहाल जयपुर में टीम के मेडिकल स्टाफ के साथ ही रहने वाले हैं. इस रिहैब प्रक्रिया के कारण वो RCB के खिलाफ आगामी मैच के लिए बेंगलुरु नहीं जाएंगे. टीम मैनेजमेंट ने सैमसन के स्वास्थ्य पर करीब से नजर बनाई हुई है और मैच दर मैच उनके रिटर्न पर विचार किया जाएगा।”
प्लेऑफ़ से बाहर होने की कगार पर है राजस्थान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की बात करें तो उसे अब तक खेले गए आठ मैचों में से छह में हार का सामना करना पड़ा है। दो जीत और -0.633 के खराब रन रेट के साथ वह आठवें पायदान पर मौजूद है। इसकी वजह से राजस्थान के लिए प्लेऑफ़ की रेस काफी मुश्किल हो गई है। अगर आरआर को टॉप-4 में जगह बनानी है तो उसे अपने शेष सभी मैच जीतने होंगे। यदि इस दौरान अगर राजस्थान एक भी मैच हार जाता है तो उसका फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा।