WI vs IND: 12 रन बनाने के बाद भी हो रही है संजू सैमसन की जय-जयकार, मुश्किल वक्त में भारत को जिता दिया मैच

Published - 23 Jul 2022, 06:17 AM

Sanju Samson

Sanju Samson: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 22 जुलाई को खेला गया। मुकाबले में भारत मे मेजबान टीम को 302 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य देकर 3 रन से जीत हासिल की। कैरेबियाई टीम ने आखिरी दम तक हार नहीं मानी और टारगेट को चेज़ करने के लिए जी-जान लगा दी। लेकिन आखिरी ओवर में Sanju Samson ने मैच का रुख इस कदर बदला कि मेजबान टीम जीता हुआ मुकाबला हार गई।

Sanju Samson ने बचाई टीम इंडिया की डूबती हुई नैय्या

Sanju Samson

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी। अंतिम ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज मैदान पर आए। जब सिराज गेंदबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने ओवर की पहली दो गेंदों में एक-एक रन लुटाए। इसके बाद शेफर्ड ने तीसरी गेंद पर वेस्टइंडीज की किस्मत के साथ एक चौका लगाया। चौथी गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दो रन बटोरे।

सिराज ने पहली चार गेंदों में सिर्फ 7 रन दिए थे, ऐसे में मैच टीम इंडिया की झोली में जा रहा था। सिराज ने जैसे ही पांचवीं गेंद लेग साइड में करवाई तब सबकी सांसे थम गई। शेफर्ड की लेग साइड से इस गेंद पर एक शॉट खेलने की चाहत थी, सिराज ने उनका पीछा किया और गेंद को लेग साइड में फेंक दिया। सिराज की गेंद वाइड गई और विकेट के पीछे खड़े Sanju Samson ने फुल स्ट्रेच डाइव करते हुए गेंद को रोक दिया।

अगर Sanju Samson अपनी चीते जैसी फुर्ती ना दिखते तो विंडीज़ के खाते में 5 रन और मैच दोनों चले जाते। हालांकि इसके बाद सिराज ने अपनी गलती नहीं दोहराई और 5वीं गेंद पर उन्होंने दो रन खर्च किए, जबकि आखिरी गेंद पर विंडीज सिर्फ 1 रन ही बना पाई। Sanju Samson की वह डाइव मैच के लिए निर्णायक साबित हुई और टीम इंडिया ने 3 रन से जीत हासिल की।

ऐसा रहा WI vs IND 1st ODI

WI vs IND 1st ODI - Team India Heroes

अगर मैच की बात करें तो टॉस हारकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज का न्योता मिला। शिखर धवन (97) और शुभमन (64) टीम को शानदार शुरुआत दिलवाते हुए शतकीय साझेदारी की। इसके बाद अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेल कर मैच को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया। भारतीय मध्यक्रम ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन अंत में हुड्डा और अक्षर की जोड़ी के दम पर भारत 300 का आंकड़ा पार करने में ही सफल रहा।

जवाब में वेस्टइंडीज टीम के लिए काइल मेयर्स 75 रन के साथ टीम के हाई स्कोरर रहे। ब्रुक्स ने 46 रन और ब्रैंडन ने 54 रन की पारी खेली। कप्तान पूरन 25 रन ही जोड़ पाए। अकिल होसिन 33 और शेफर्ड ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जिताने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

Tagged:

indian cricket team team india bcci Sanju Samson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर