VIDEO: वेस्टइंडीज के नौसिखिये गेंदबाज की फिरकी पर फूले संजू-सैमसन के हाथ-पांव, पलक झटकते ही हो गया काम-तमाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वेस्टइंडीज के नौसिखिये गेंदबाज की फिरकी पर फूले Sanju Samson के हाथ-पांव, पलक झटकते ही हो गया काम-तमाम

29 जुलाई को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले गए वनडे मैच में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को 247 दिनों के बाद भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका दिया गया। विराट कोहली को रेस्ट दे उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। लेकिन उन्होंने पल भर में ही करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें तोड़ दीं। विंडीज़ टीम के नौसिखिये गेंदबाज़ी के सामने वह अपना विकेट गंवा बैठे। यानिक कारिया ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपनी फिरकी गेंद के चक्रव्यूह में फंसाया और उन्हें पवेलीयन वापिस भेजा।

वेस्टइंडीज के नौसिखिये गेंदबाज के हाथों आउट हुए Sanju Samson

Sanju Samson

दरअसल, भारतीय टीम की पारी का 25वां ओवर वेस्टइंडीज़ के नौसिखिये गेंदबाज़ यानिक कारिया लेकर आए। ओवर की पहली गेंद पर उनका सामना संजू सैमसन (Sanju Samson) से हुआ। बल्लेबाज़ को उन्होंने मिडिल स्टंप पर गेंद डाली, जोकि जमीन पर पड़कर घूमी और संजू सैमसन के बल्ले को छूकर स्लिप में खड़े कप्तान शाई होप के हाथों में चली गई।

यानिक कारिया ने भारतीय खिलाड़ी को अपनी गुगली गेंद के जाल में फंसाया और पवेलीयन के लिए रवाना किया। आउट होने के बाद संजू सैमसन काफ़ी निराश नजर आए। वह समझ ही नहीं सके की यानिक कारिया की गेंद अंदर से आएगा या बाहर से। वहीं, संजू सैमसन 19 गेंदों पर नौ रन की पारी खेलकर आउट हुए।

यहां देखें वीडियो - 

ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

Ishan Kishan

गौरतलब है कि जहां संजू सैमसन (Sanju Samson) ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा तो वहीं ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेल सबका दिल जीता। भारतीय टीम की पारी का आगाज करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया और शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल 34 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ईशान किशन 55 रनों का अहम योगदान दिया। इन दोनों के आउट होते ही टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team hardik pandya Sanju Samson WI vs IND 2023