IND vs SL, Sanju Samson: साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार को कोई भी भारतीय नहीं भूल पाया है। इस वजह से भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा लगातार टीम में बदलाव कर रहे हैं, ताकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंडिया के पास एक मजबूत टीम हो। यह बदलाव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में देखने को मिले। टी20 सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत को ब्रेक दिया गया था। तो वहीं इस सीरीज में एक खिलाड़ी फ्लॉप भी रहा जिसको पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने लताड़ लगाई है।
इस खिलाड़ी को लगाई वसीम जाफ़र ने फटकार
वसीम जाफर अक्सर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर अपनी राय देते नजर आते हैं। अगर टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाती है तो वह तारीफ भी करते हैं, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी फ्लॉप रहे तो जाफ़र उसे फटकारने से पीछे नहीं हटते। इस सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) बहुत बुरी तरह फ्लॉप रहे और जाफ़र संजू के प्रदर्शन से काफी नाखुश नजर आए। क्रिकइंफो पर जाफर ने संजू के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,
"संजू ने निश्चित रूप से अपने अवसरों को नहीं भुनाया है। आखिरी दो मैच उनके लिए तीसरे विकेटकीपिंग विकल्प या बल्लेबाज के रूप में अपना दावा पेश करने का एक मौका था। संजू दूसरे लोगों की तरह अपने अवसरों को भुना नहीं पाया. इसलिए मैं वास्तव में दुखी हूं।"
टी20 सीरीज में रहे Sanju Samson फ्लॉप
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन संजू एक बार फिर अपना अच्छा प्रदर्शन देने में नाकाम रहे। टीम प्रबंधन ने आत्मविश्वास दिखाते हुए सैमसन को इस सीरीज के लिए चुना था लेकिन उन्होंने मौके का सही से फायदा नहीं उठाया। संजू को इस सीरीज में तीनों मैच खेलने का मौका मिला।
संजू ने पहले मैच में बल्लेबाजी नहीं की, दूसरे टी20 में चौथे नंबर पर खेलते हुए 18 गेंदों में 39 रन की तेज पारी खेली और आखिरी मैच में संजू ने ओपनिंग करते हुए 12 गेंदों में 18 रन बनाए। संजू को इस सीरीज में अच्छी शुरुआत भी मिली लेकिन बड़ी पारी खेलने में संजू फेल रहे। संजू ने इस सीरीज में 3 मैचों में 28.50 की औसत से 57 रन ही बनाए। संजू अपना सर्वाधिक स्कोर 37 ही बना पाए।