संजू सैमसन पर इंग्लैंड सीरीज खत्म होते ही गिरी गाज, इस वजह से अब इतने हफ्ते नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

Published - 04 Feb 2025, 05:31 AM | Updated - 04 Feb 2025, 05:36 AM

Sanju Samson

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। पांचों मुकाबलों में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इसके बावजूद उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला। इस प्रदर्शन की वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। वहीं, सीरीज खत्म हो जाने के बाद उन पर बड़ी गाज गिरी है। उन्हें लंबे समय के लिए टीम से बाहर होना पड़ा है।

संजू सैमसन पर इंग्लैंड सीरीज खत्म होते ही गिरी गाज

Sanju Samson vs Eng

भारत और इंग्लैंड (IND ve ENG) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 4-1 से जीत दर्ज की। लेकिन इस बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) की फ्लॉप बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया। पांच पारियों में वह महज 51 रन ही बना पाए, जिसमें उनका हाई-स्कोर 26 रन रहा। इस वजह से संजू सैमसन की टीम में जगह को लेकर कई सवाल खड़े हुए। वहीं, अब उनको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है।

टीम से होना पड़ा बाहर

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें मुकाबले के दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। पीटीआई के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक 30 वर्षीय खिलाड़ी अपने घर तिरुवनंतपुरम लौट गए है। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पुनर्वास के बाद ट्रेनिंग पर लौटेंगे। अब टीम में वापसी करने के लिए संजू सैमसन को एनसीए से मंजूरी की जरूरत होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक ने जानकारी दी है कि उन्हें ठीक होने में पांच से छह हफ्ते लग सकते हैं।

इस वजह से कटा पत्ता

बीसीसीआई के सूत्र ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया कि,

“सैमसन की उंगली में फ्रैक्चर है. उन्हें नेट्स में वापस आने में पांच से छह सप्ताह का समय लगेगा. इसलिए उनके लिए केरल के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल (जम्मू और कश्मीर के खिलाफ) में खेलने का कोई मौका नहीं है, संभावना है कि उनकी वापसी IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए होगी,”

अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) मार्च तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ सकता है। मार्च के अंत में भारत में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें; 6,6,6,6,4,4,4,4…, यशस्वी जायसवाल ने धारण किया विकराल रूप, थर-थर कांपी धरती, मात्र इतनी गेंदों में ठोके 265 रन

यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2025 से पहले मचाया त्राहिमाम, इस टी20 लीग में ठोक डाले 325 रन, 20 चौके और 19 छक्के भी जड़े

Tagged:

indian cricket team team india Ind vs Eng Sanju Samson